सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, लोग परेशान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • नये सिरे से आरक्षण करवाना इलाके के लोगों के लिए बनी समस्या

बैरिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त करने से सुरेमनपुर के यात्रियों में आक्रोश है. रेल प्रशासन द्वारा जारी आदेश शनिवार सुबह ही रेलवे स्टेशन के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया था.

इसके अनुसार 15159 अप सारनाथ एक्सप्रेस 15 मार्च-07 अप्रैल, 15160 डाउन सारनाथ एक्सप्रेस 16 मार्च-08 अप्रैल, 13105 अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 18 मार्च-02 अप्रैल, 13106 डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 19 मार्च-03 अप्रैल तक निरस्त कर दी गयी है.

 

 

वहीं, 18191 अप उत्सर्ग 17 मार्च-02 अप्रैल और 18192 डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस 17 मार्च- 03 अप्रैल तक, 14523 अप हरिहरनाथ एक्सप्रेस 09 मार्च-20 अप्रैल और 14524 डाउन हरिहरनाथ एक्सप्रेस 07 मार्च-18 अप्रैल तक निरस्त हैं.

उधर, 12669 डाउन चेन्नई छपरा एक्सप्रेस 21 मार्च से 04 अप्रैल तक और 12670 अप छपरा चेन्नई एक्सप्रेस 23 मार्च से 06 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है.

बता दें कि होली और लगन के चलते क्षेत्र के हजारों लोग छुट्टी पर अपने घर आये हैं. अधिकांश का आरक्षण इन ट्रेनों से है. ऐसे लोग काफी परेशान हैं. आरक्षण निरस्त कराकर नए सिरे से आरक्षण कराना उनके लिए समस्या बन गयी है.