प्रयाग-फाफामऊ के बीच नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण दिया है ब्लॉक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गोरखपुर : प्रयाग-फाफामऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के सम्बन्ध में नॉन-इंटरलॉक कार्य के ब्लॉक दिये जाने के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीरण, मार्ग परिवर्तन और शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के जनसम्पर्क विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी गयी है.

निरस्तीकरण :

– बस्ती से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14231 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– प्रयागराज संगम से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14232 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– प्रयागराज संगम से 22 मार्च को और 29 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– मनकापुर से 23 मार्च को और 30 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26, 27, 30 मार्च, 02, 03 और 06 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– मंडुवाडीह से 27, 28, 31 मार्च, 03, 04 और 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12166 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– छपरा से 23, 25, 30 मार्च, 01, और 06 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– चेन्नई से 21, 23, 28, 30 मार्च, और 04 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा गंगा-कावेरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मार्च को और 26 मार्च से 09 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– गोरखपुर से 20 मार्च को और 24 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– छपरा से 15 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– दुर्ग से 16 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– गाजीपुर सिटी से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी.

– प्रयागराज संगम से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 75116 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन :

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

– छपरा से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 मार्च से 01 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद -शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.

– आजमगढ़ से 20, 27 मार्च और 03 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 11054 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

– दुर्ग से 19, 26 मार्च और 02 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

– नौतनवा से 20, 28 मार्च और 04 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-शाहगंज-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:

– ग्वालियर/खजुराहो से 19 मार्च से 06 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11107/21107 ग्वालियर/खजुराहो-मंडुवाडीह एक्सप्रेस प्रयागराज जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

– मंडुवाडीह से 20 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 11108/21108 मंडुवाडीह-खजुराहो/ग्वालियर एक्सप्रेस प्रयागराज जं. से चलायी जायेगी. (फाइल फोटो)