25 फरवरी को कई ट्रेनें निरस्त, कई हुई शॉर्ट टर्मिनेट या रि-शिड्यूल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के रजवाड़ी-औंड़िहार स्टेशनों के मध्य समपार सं. 04 एवं कादीपुर-सारनाथ स्टेशनों के मध्य समपार सं. 16 पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे (एलएचएस) के निर्माण को लेकर 25 फरवरी, 2020 को दिये जाने वाले ब्लॉक के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, रि-शिड्यूल एवं नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा.

निरस्त :

-55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को निरस्त रहेगी.

-55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को निरस्त रहेगी.

-55133/55134 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को निरस्त रहेगी.

शार्ट टर्मिनेशन :

-65107 बलिया-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को औंड़िहार जं. स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

-65106 वाराणसी सिटी-छपरा मेमू गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को औंड़िहार जं. से चलायी जायेगी.

-65105 छपरा-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को बलिया से चलायी जायेगी.

–55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

–55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ सवारी गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी.

–55191 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

–55192 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी.

–75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को मंडुवाडीह स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

–75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को मंडुवाडीह स्टेशन से चलायी जायेगी.

रि-शिड्यूलिंग :

-15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 25 फरवरी, 2020 को पुनर्निर्धारित कर गोरखपुर से 120 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी.

-55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 25 फरवरी, 2020 को पुर्ननिर्धारित कर वाराणसी सिटी से 90 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी.

गाड़ियों का नियंत्रण :

-नई दिल्ली से 24 फरवरी, 2020 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस नियत समय से चलने पर उत्तर मध्य रेलवे पर 120 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

-गोरखपुर से 25 फरवरी, 2020 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

-लखनऊ जं. से 24 फरवरी, 2020 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

-छपरा से 25 फरवरी, 2020 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 135 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. (तस्वीर प्रतीकात्मक है)