प्रज्ञा पाक्षिक के प्रधान संपादक का गायत्री परिवार में हार्दिक स्वागत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • शक्तिपीठ पर दिव्य क्षेत्रों को करीब से निहारा, मंडलों की गोष्ठी 18 को

बलिया : जन जागरण का केंद्र और युग शक्ति के रूप में विकसित गायत्री शक्तिपीठ, महावीर घाट गंगा मार्ग, बलिया के प्रांगण में तपस्वी और प्रज्ञा पाक्षिक के प्रधान संपादक पं. वीरेश्वर उपाध्याय जी का आगमन सोमवार को हुआ.

गायत्री परिवार वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया.पं. उपाध्याय ने शक्तिपीठ पर सर्वप्रथम मां गायत्री का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण का विधिवत चारों तरफ घूम कर दिव्य क्षेत्रों का अवलोकन किया.

 

 

इस दौरान भव्य मंदिर, साधना कक्ष, यज्ञशाला, श्रीराम स्मृति उपवन, सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा देख बहुत प्रसन्न हुए.

शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने बताया कि सभी मंडलों के प्रबुद्ध वर्ग की गोष्ठी 18 फरवरी को दिन के 10:00 बजे किया जाएगा. हालांकि शक्तिपीठ पर सोमवार को ही जनपद के कोने-कोने से अनेक गायत्री परिवार वाले आने लगे हैं.

इस मौके पर केंद्रीय कार्यालय के प्रमुख लाल मोहन सिंह यादव, सुरक्षा प्रभारी पं. अनिल द्विवेदी, राकेश कुमार पाण्डेय, यज्ञशाला के प्रभारी ममता गुप्ता, आचार्य कुटी के प्रभारी दिव्यांजलि साहनी, आवास व्यवस्था के प्रभारी विवेक जी, साज सज्जा के प्रभारी बबलू जी, गुड्डू जी, संजय कुशवाहा, दिनेश कुमार पान्डेय, सरोज सिंह, बेबी सिंह, मंचीय व्यवस्था के प्रभारी कुमारी पूजा पान्डेय, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी आभा श्री एवं मनीषा आदि उपस्थित थे.