बांसडीह निवासी जवान भीम सिंह को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री सम्मान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • सशस्त्र सीमा बल की 35वीं वाहिनी में झारखंड के दुमका में तैनात हैं जवान

बांसडीह : गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र सीमा बल के जवान बांसडीह क्षेत्र के ककरकुंडा निवासी भीम सिंह पुत्र स्व ध्रुव नारायण सिंह को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री से सम्मानित होने की घोषणा की है.

 

 

साथ ही, एसी नरपत सिंह, एचसी प्रदीप कुमार, गणेश सिंह राणा को भी सम्मानित करने की घोषणा हुई है. उन्हें यह सम्मान झारखंड राज्य के दुमका में जुलाई 2018 में एसएसबी पर हमला करने वाले दो नक्सलियों को मार गिराने के कारण दिया गया है.

भीम सिंह इस समय 35 वीं वाहिनी में झारखण्ड में तैनात हैं. इनके पदक पाने की घोसणा होते ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गयी है. लोगों का कहना है कि इससे बांसडीह क्षेत्र का सम्मान बढ़ा है.

सम्मानित करने की घोषणा के बाद बबलू पांडेय, अतुल सिंह, उदन सिंह, ग्रामप्रधान भिखारी सिंह, अभय मिश्र आदि ने भीम सिंह को बधाई दी है.