शिक्षक ही समाज को कराते हैं कर्तव्य का बोध : राम इकबाल सिंह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • मथुरा कॉलेज में कर्तव्य बोध दिवस और शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन

रसड़ा : मथुरा महाविद्यालय के प्रांगण में जनपदीय शैक्षिक महासभा के तत्वावधान में कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम और शिक्षक सम्मान दिवस आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने मां सरस्वती, सुभाष चन्द्र बोस और स्वामी विवेका नन्द के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

पूर्व विधायक ने अवकाश प्राप्त शिक्षिका गिरिजा सिंह, गौरीशंकर सिंह, मुज्तबा हुसैन, लक्ष्मी नारायन सिंह, हरीशंकर तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम और रामायण प्रदान किया.

वही संयोजक मण्डल के जिलाध्यक्ष रामायण सिंह, महामंत्री डॉ बब्बन राम और प्राचार्य धनंजय सिंह ने अतिथि शिक्षकों हरिहर सिंह, डॉ रामानुज मिश्रा, डॉ जगदीश सिंह, प्रो प्रेम नारायण सिंह, साहित्यकार डॉ जनार्दन राय, डॉ चंद्रदत्त दुबे को भी माला पहनाकर अंगवस्त्रम प्रदान किया.

 

 

सम्मानित होने वालों में अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, डॉ अरविन्द सिंह भी शामिल थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक हमेशा  सम्मान के पात्र होते हैं. वे समाज को कर्तव्य का बोध कराते हैं.

समाज में लोगों के कर्तव्यों का बोध कराने प्रबुद्ध लोगों और शिक्षकों से गांवों में गोष्ठियां आयोजित करने का आह्वान किया. इससे दिशाहीन समाज को सही दिशा मिलेगी.

इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, संतोष पाण्डेय, सुनील दुबे आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह और प्रधानाचार्य रामायण सिंह ने किया. आभार प्राचार्य धनजंय सिंह ने किया.