विवेकानंद जयंती पर कहीं विचार गोष्ठी तो कहीं जरूरतमंदों को कंबल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया : बलिया शहर सहित जिले की सभी तहसीलों में स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा के साथ मनायी गयी. कहीं संक्षिप्त समारोह आयोजित कर मनायी गयी तो कहीं विचार गोष्ठी आयोजित कर वृहत रूप में मनायी गयी. कहीं गरीब-जरूरतमंदों को कंबल, गर्म कपड़े बांटकर भी मनायी गयी.

हमारे बैरिया संवाददाता के अनुसार रानीगंज में छात्रसंघ सेवा संस्थान के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद की जयन्ती के अवसर पर पंचायत भवन में एक गोष्ठी आयोजित की. उपस्थित छात्रों और छात्र नेताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

वक्ताओं ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस मौके पर संतोष सिंह, मनीष गोस्वामी, विशाल गिरि, रवि सिंह, मनु कुमार, पीयूष सिंह, अमरनाथ फौदार, विजय सोनी, ददन भारती, विजय सोनी, स्वामी नाथ आदि ने विचार रखे.

वउधर, द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक/सेविकाओ ने युवा महोत्सव आयोजित किया.

कार्यक्रम का उद्धाटन कॉलेज के प्राचार्य डा अरविन्द कुमार ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
उन्होने कहा कि युवा ही राष्ट्र के स्तम्भ होते है. वर्तमान परिवेश में युवाओं को शिक्षित, कर्तव्य निष्ठ होना चाहिए.

सभी स्वयं सेवक स्वच्छता के तहत अपने अपने गली मुहल्लो की सफाई करे. कार्यक्रम मे चन्दन कुमार राय, आशुतोष राय, मनीष कुमार, शिवेश पाण्डेय, राम बदन गोंड, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, मिथिलेश सिंह, श्री भगवान यादव, अजय सिंह, मृत्युजंय उपाध्याय, जय प्रकाश सिंह ने अपने विचार रखे. अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक डा नरेन्द्र बहादुर राय और संचाल कार्यक्रम अधिकारी रूपा केशरी ने किया.

हमारे सिकन्दरपुर संवाददाता के अनुसार हिन्दू समाज पार्टी बलिया द्वारा सिकंदरपुर नगरा मोड़ पर स्थित जिला कार्यालय में स्वामी विवेकनन्द की जयंती एवं युवा दिवस पर एक विचार गोष्ठी व हिन्दू युवा जनजागृति सभा आयोजित की. इसमें सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी एवं वक्ताओं ने भाग लिया, विचार गोष्ठी और सभा का मूल उद्देश्य युवाओं को अपने देश के धर्म प्रति जागरूक करना था. साथ ही, स्वामी जी के जीवन मूल्यों व उनकी जीवनी से परिचित कराना था,

वक्ताओं ने सनातन धर्म में स्वामी विवेकानंद के योगदानों के बारे में बताया. सभा के मुख्य वक्ता डॉ विद्या सागर उपाध्याय, डॉ रामजी राय, प्रो० दुर्गेश राय व पुष्कर राय थे.

गोष्ठी में अशोक वर्मा, भोलू पाण्डेय, आकाश चौधरी, राजेश राय, अवनीश खरवार, राहुल गुप्ता, दीपक वर्मा, कृष्णा वर्मा, धनंजय पाण्डेय, अखिलेश मौर्या, उपेन्द्र शर्मा, पंकज साहनी, शुभम पटेल, जीतेन्द्र यादव और सैकड़ो कार्यकर्ता, पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.

कार्यक्रम का आयोजन हिसपा के राष्ट्रिय संगठन मंत्री पुष्कर राय मोनू ने किया, सभा की अध्यक्षता डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने की और संचालन हिसपा जिलाध्यक्ष रितेश वर्मा ने किया.

इसके अलावा सिकन्दरपुर क्षेत्र के डाक बंगले में भी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य मे विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. विषय था “वर्तमान भारतीय समाज व स्वामी विवेकानंद”

.विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने अभिनव प्रयास से भारतवर्ष में राष्ट्रीय भावना का बीजारोपण कर विदेशों में हिंदू धर्म का संदेश दिया.

सांसद ने कहा कि हम भारतीय लोग सनातन काल से सहिष्णुता का पाठ पढ़ते आ रहे हैं तथा सभी धर्मों का सम्मान करना ही हमारे धर्म का मूल मंत्र रहा है.

गोष्ठी में पूर्व मंत्री राजधारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने शोषित, पीड़ित एवं दुखियों की सेवा को ही सबसे बड़ी पूजा बताया. जीवन पर्यंत भारत माता के उत्थान एवं समृद्धि का सपना सजाए हुए उन्होंने देशवासियों को पुरुषार्थी एवं सबल बनने का संदेश दिया.

जिला प्रचारक राजीव नयन ने बताया कि विवेकानंद ने दुनिया की धर्म पंचायत में भारतीय सनातन धर्म की व्याख्या कर हिंदू धर्म का सम्मान दुनिया के पटल पर दिलाया.

गोष्ठी को विद्यासागर उपाध्याय, संजय कुमार राय, सुरेश सिंह, अखिलेश कुमार राय, बैजनाथ पाण्डेय, मोहनकांत राय, रियाज अहमद, अरविंद कुमार राय, दयाशंकर भारती, मुन्ना राय, गिरिजेश मिश्र, भुवाल सिंह, पप्पू राय, राकेश गुप्ता, मार्कन्डेय शर्मा, डॉ नसीम चिश्ती, रामायण सिंह व दिनेश सिंह ने संबोधित किया, सभा की अध्यक्षता अरविंद कुमार राय एवं संचालन भोला सिंह ने किया.

हमारे सुखपुरा संवाददाता के अनुसार कस्बा स्थित बसन्त सिंह के कटरे मे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई. वहां मौजूद लोगो ने उनके चित्र पर मल्यार्पण किया.

वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के धर्मानुराग के मूल में देशभक्ति ही थी. वे हमेशा लोगों के स्वस्थ और खुशहाल जीवन देखना चाहते थे.

इस मौके पर प्रमोद सिंह, रमायण सिंह, उमेश सिंह, राजेश सिंह, प्रमोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, विनोद सिंह, बसन्त सिंह आदि उपस्थित रहे.

उधर, सुखपुरा क्षेत्र के भलूही गांव में भाजपा नेता अनूप सिह के आवास पर नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के पक्ष मे एक बैठक की गयी.

बैठक में भाजपा प्रान्तीय परिषद के सदस्य राजीव मोहन चौधरी ने कहा कि सीएए के बारे मे विपक्षी दल भ्रम फैला रहे है. देशहित के लिए इस अधिनियम की बहुत आवश्यकता थी.

इस दौरान 51 दिव्यांगों को कम्बल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वृजनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, रामायण सिंह, मनिष सिंह, विनय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे