भाग्य का उदय होने पर ही राम कथा का आयोजन: भगवताचार्य

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • अखण्ड भारत निर्माण मिशन के प्रांगण में 11वां मासपरायण

बैरिया : मानव के जीवन मे जब भाग्य का उदय होता है तब राम कथा का आयोजन होता है. उक्त उद्गार है भगवताचार्य अरविन्द शास्त्री जी महाराज का. भगवताचार्य रामनगर स्थित अखण्ड भारत निर्माण मिशन के प्रांगण में 11वें मासपरायण के पावन अवसर पर प्रवचन कर रहे थे.

उन्होंने प्रवचन में कहा कि राम कथा के श्रवण से जीवन के सारे पाप मिट जाते हैं और जीव इस संसार सागर से पार हो जाता है. उन्होंने कहा कि कलियुग में राम कथा मोक्ष के लिए सर्वोत्तम है.

भगवताचार्य ने कहा कि अगर राम कथा सुनने की फुर्सत न मिले तो केवल राम नाम के जाप से जीव को मुक्ति मिल जाती है. राम शब्द की महिमा का जितना बखान किया जाय वह कम है. उन्होंने कहा कि बिना राम के जीव का कल्याण सम्भव नहीं.

आयोजक पण्डित मोहन चन्द उपाध्याय के नेतृत्व में मोहनेश्वर महादेव और राम जानकी मन्दिर में अभिषेक-हवन के बाद प्रवचन प्रारम्भ हुआ. सैकड़ों लोगों ने राम कथा का रसपान किया.

इस मौके पर विभा उपाध्याय, मनोज पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, वशिष्ट मिश्र, मतलेश्वर पाण्डेय, बच्चा लाल उपाध्याय, उमाशंकर यादव, अजय पाठक, सुरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.