खरौनी मोड़ के पास 230 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित 5 गिरफ्तार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह : बांसडीह थाने की पुलिस ने खरौनी मोड़ के पास 230 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ डीसीएम गाड़ी और आई टेन कार को जब्त किया है. इसके साथ ड्राइवर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

 

खबर है कि बांसडीह प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ भ्रमण पर थे. तभी सूचना मिलने पर पुलिस टीम बांसडीह सहतवार मार्ग स्थित खरौनी मोड़ (कोल्ड स्टोरेज) के पास टीम तैनात हो गयी. साथ ही आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार खरौनी की तरफ से पहुंच गये. दोनों टीमें वहां गाड़ियों का इंतजार करने लगी.

 

 

तब तक HR 46 C 3972 नंबर वाला डीसीएम ट्रक और आई टेन कार नंबर UP65 BY 6692 आते दिखे. पुलिस टीम ने हाथ दिया तो गाड़ी रोककर उसमे से ड्राइवर सहित लोग भागने लगे. पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया.

 

पूछताछ में ट्रक चालक ने मुर्गी दाना लदे होने की बात कही. शक होने पर पुलिस ने ड्राइवर से रस्सा खोलने को कहा तो वह सकपकाने लगा. पुलिस टीम डीसीएम को लेकर कोतवाली आ गई. औतलाशी लेने पर ट्रक में मुर्गी दानों की बोरी में राख के बीच मे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 210 और कार में 20 पेटी शराब लदी थी. शराब व गाड़ी की कीमत 37 लाख बताई जा रही है.