व्यक्ति का सबसे बड़ा धन है शिक्षा :आनंद स्वरूप

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • आठवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए विक्रमादित्य पांडेय

दुबहर : जनाड़ी निवासी पूर्व अध्यापक विक्रमादित्य पांडेय की आठवीं पुण्यतिथि जनाड़ी गांव में समारोह आयोजित कर मनायी गयी. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि व्यक्ति का सबसे बड़ा धन शिक्षा है. हमें शिक्षा गुरु के माध्यम से ही मिलती है.

 

उन्होंने कहा कि आज भले ही विक्रमादित्य पांडेय जी हमलोगों बीच नहीं हैं लेकिन उनकी दी हुई शिक्षा से कितने ही घर रोशन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर प्राणी को परमार्थ के लिए जीना चाहिए क्योंकि जगत में लोग परमार्थी को ही याद करते हैं.

 

मंत्री ने कहा कि उसमें शिक्षा का दान करने वाला अधिक परमार्थी है. शिक्षा देकर वह उसका जीवन बदल रहा है. ऐसे लोग अमर हो जाते हैं.

 

 

विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ के मण्डल अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि शिक्षक का ऋण उतारा नहीं जा सकता. इनका स्थान भगवान से भी बड़ा है. इस मौके पर स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडे के पुत्र विभूति पांडे और दिनेश पांडे कमलेश पांडे ने गांव के गरीब लोगों में कंबल का वितरण भी किया.

 

इस मौके पर दुबहर के ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय, वशिष्ठ दत्त पांडे, कपिलदेव राम, अजित मिश्रा, पारस पांडे, गोपाल पांडे, प्रमोद पांडेय, अवनीश शुक्ला, अन्जनी पांडेय, शिवदत्त पांडे, नन्दू, देवद्दत, आदि लोग भी मौजूद थे.

 

अध्यक्षता शिक्षक अरुण कुमार पांडेय और संचालन अभिजीत तिवारी ने किया. भाजपा नेता कमलेश पांडेय ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया.