संत सुदिष्ट बाबा की समाधि पर हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • धनुषयज्ञ मेला के पहले दिन आधा दर्जन महिलाओं के साथ हुई चेन स्नैचिंग

बैरिया : संत सुदिष्ट बाबा के आश्रम पर लगने वाला ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला रविवार से शुरू हो गया. शनिवार की रात में ही सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु आकर पास के इंटर कॉलेज में कल्पवास के किए. रात भर भजन कीर्तन चलता रहा. भोर में 4 बजे सुदिष्ट बाबा की समाधि का पट खुलते ही समाधि पर मत्था टेकने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा.

मत्था टेकने के बाद समाधि की परिक्रमा की. हनुमान जी और प्राचीन कदंब के पेड़ की पूजा की.
अलसुबह से दोपहर बाद तक समाधि पर करीब 50 हजार दर्शनार्थी पहुंचे. सुदिष्ट बाबा की समाधि और शिवालय के बीच करीब आधा दर्जन महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई. पता चलते ही महिला पुलिस उन स्थानों पर सक्रिय हो गई.

सुबह साढे नौ बजे के लगभग संत बालक बाबा मेले के चौक वाले स्थल पर पहुंचकर वहां धर्म ध्वजा स्थापित कर मेला शुरू होने की घोषणा की. उसके बाद बालक बाबा दूरदराज से आए संतों से मिलने के बाद वहां लगे आयुष के चिकित्सकीय कैंप का उद्घाटन किए.

मेले में चरखी, झूला, खेल तमाशा और मिठाइयों चाट आदि की दुकानें लगी है. पहला दिन होने के कारण व्यवस्थित नहीं थी. मेला का काफी हिस्सा खाली था. बलिया के ददरी मेले के बाद व्यापारी यहीं आएंगे. व्यापारियों ने आकर अपना स्थान सुरक्षित करा लिया है.

चहारदीवारी गिरने से आधा दर्जन महिलाएं घायल
सुदिष्ट बाबा की समाधि की परिक्रमा करते समय बाउंड्री दीवार भीड़ के दबाव के कारण टूट कर गिर गई. इससे आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई. दो महिलाओं का सिर फूट गया जिनका इलाज मेले में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हुआ.

घायल होने वालों में भागमणि (50), राजकुमारी (55) निवासी बलिहार शामिल हैं. वहीं, 4 महिलाओं और दो बच्चों को साधारण चोट आई. उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया.

राजनीतिक पार्टियों में भाजपा का ही शिविर

रानीगंज: धनुष यज्ञ मेला में लगने वाले परंपरागत राजनीतिक शिविर में इस साल भाजपा ने ही अपना शिविर लगाया. इसकी खूब चर्चा रही. भाजपा के मंच से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि खत्म होती परंपराओं को संरक्षित करने का समय है.

उन्होंने कहा कि पहले वह इस मेले में कुश्ती लड़ी थी. सांसद ने विधायक सुरेंद्र सिंह से यहां दंगल प्रतियोगिता कराने का आग्रह किया. साथ ही, सुदिष्टपुरी के इब्राहिमाबाद पशु मेला भी अच्छे ढंग से लगाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. शिविर में वक्ताओं ने अन्य दलों के न शामिल होने पर खूब तंज किया.

शिविर मे भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विधायक सुरेन्द्र सिह, विजय बहादुर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, रत्नेश सिंह, मन्टू बिन्द, अश्वनी ओझा, अरविंद सिंह सिंगर, निखिल उपाध्याय अमित सिंह, मणि सिंह, मुक्तेश्वर सिंह, दुर्गविजय सिंह, डब्ल्यू सिंह, दिलीप गुप्ता आदि भी मौजूद थे.