विधायक ने अधिकारी से तुरंत जल निकासी कराने को कहा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • रेगुलेटर के मुहाने पर सिल्ट जमा होने से घाघरा में नहीं जा रहा है पानी

बैरिया : श्रीनगर-तुर्तीपार तटबंध पर देवपुर मठिया के पास बने रेगुलेटर के मुहाने पर सिल्ट जमा होने से रेगुलेटर का पानी घाघरा में नहीं जा रहा है. जलजमाव के कारण इलाके के तीन हजार एकड़ से अधिक खेत पानी में डूबे हैं. इस बाबत विधायक सुरेंद्र सिंह बैरिया के एसडीएम अशोक कुमार चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे.

विधायक ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड चंद्रबाबू पटेल से फोन कर इस बाबत बात करनी चाही लेकिन फोन नहीं लगा. विधायक ने जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत से फोन कर कहा कि बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता से उनसे बात करने के लिए कहें.

उन्होंने विधायक सुरेंद्र सिंह को फोन लगाया. विधायक ने उनको फटकार लगायी. विधायक ने अधिकारी से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए कहा.

विधायक के तेवर देख अधिशासी अभियंता ने तत्काल मजदूरों को लगाकर रेगुलेटर के मुहाने से शील्ट साफ कराने का कार्य शुरू कराया. ​वहीं, विधायक को आश्वस्त किया कि दो दिनों के अंदर पोकलेन लगाकर पूरी तरह से रेगुलेटर के मुहाने को साफ करा दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर, बघमरिया, भैंसहा, झरकटहां, श्रीकांतपुर, चौबेछपरा, छपरा सारिब, नवका गांव, भाखर सहित दर्जन भर गांव जल जमाव से प्रभावित हैं. इस कारण हजारों एकड़ खेत अभी भी पानी में डूबे हुए हैं. इस बाबत रमाशंकर सिंह, बड़क तिवारी, छोटू सिंह, नथुनी सिंह, संतोष सिह, मुकेश यादव आदि ने उपजिलाधिकीरी और विधायक से आग्रह किया था.