सेना भर्ती : इस बार 1,18,492 पंजीकरण, जानिए कब है आपकी बारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वाराणसी: रणबांकुरे स्टेडियम में पहली नवंबर से सेना में भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. पूर्वांचल के 12 जिलों के युवकों के लिए यह भर्ती रैली है. भर्ती निदेशक कर्नल आरएस ठाकुर ने बताया कि यह रैली 21 नवंबर तक चलेगी. इसके लिए पिछले साल से करीब डेढ़ गुना 1,18,492 युवकों ने पंजीकरण करवाया है. पिछले साल इनकी संख्या करीब 80 हजार थी.

तिथि जनपद तहसील

01 नवंबर -आजमगढ़-सगड़ी, लालगंज, बुराहनपुर, निजामाबाद
02 नवंबर- आजमगढ़- मेहनगर, आजमगढ, फूलपुर और मऊ जनपद की मधुबन तहसील
03 नवंबर- मऊ- घोसी, मोहमदाबाद, गोहना, मऊ नाथ भंजन
04 नवंबर- जौनपुर- मछलीशहर, मडिय़ाहूं, जौनपुर, शाहगंज
05 नवंबर- जौनपुर- केराकर, बदलापुर,गाजीपुर- सैदपुर तहसील
06 नवंबर- गाजीपुर- जमानिया, गाजीपुर, सेवराई
07 नवंबर- गाजीपुर- मोहमदाबाद, जखनिया, कासिमाबाद
08 नवंबर- मिर्जापुर- चुनार, मिर्जापुर
09 नवंबर- मिर्जापुर- लालगंज, मडि़हान
10 नवंबर- देवरिया- देवरिया, बरहज, रूद्रापुर
10 नवंबर- चंदौली- मुगलसराय, चंदौली, चकिया, नौगढ़
11 नवंबर- चंदौली- सकलडीहा
11 नवंबर- गोरखपुर- गोरखपुर
12 नवंबर- गोरखपुर- खजनी, कैंपरगंज, सहजनवां, बांसगांव
16 नवंबर- गोरखपुर- चौरीचौरा, गोला
16 नवंबर- बलिया- रसड़ा
17 नवंबर- बलिया- बलिया, सिकंदरपुर
18 नवंबर- बलिया- बेल्थरा रोड, बांसडीह, बैरिया
19 नवंबर- वाराणसी- राजातालाब, वाराणसी
20 नवंबर- वाराणसी- पिंडरा
20 नवंबर- भदोही- भदोही, औराई, ज्ञानपुर
20 नवंबर- सोनभद्र- घोराबल, राबर्ट्सगंज, दुद्धी
21 नवंबर- उन युवाओं का जिन्होंने दो स्थानों से आवेदन किया है.(तस्वीर प्रतीकात्मक है.)