जानिए कौन सी ट्रेन हुई निरस्त और किसे किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

ballia railway station
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वाराणसी। वाराणसी मंडल के बालिया-बाँसडीह रेल खण्ड के कार्यरत होने पर कुछ गाड़ियों का रीस्टोरेशन किया गया. इस खण्ड पर अनुरक्षण हेतु इंजीनियरिंग ब्लाक लिया गया है. इसके चलते मंगलवार और बुधवार को भी ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा. समय अधिक लग जाने के कारण रेलवे दो दिन और कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है. वैसे सात अक्टूबर को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ जं-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय और रूट से चलेगी. आठ अक्टूबर को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा – लखनऊ जं. एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय और रूट से चलेगी.

निरस्त की गईं ट्रेनें

  • छपरा से चलकर दुर्ग को जाने वाली 15159 छपरा – दुर्ग एक्सप्रेस 8 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
  • छपरा से चलकर मऊ को जाने वाली 55017 छपरा – मऊ सवारी गाडी को भी 08 एवं 09 अक्टूबर निरस्त कर दिया गया है.
  • मऊ चलकर छपरा को आने वाली 55018 मऊ -छपरा सवारी गाडी को 9 और 10 अक्टूबर को निरस्त कर दिया गया है.
  • छपरा से चलकर वाराणसी को आने वाली 55131 / 55132 छपरा-वाराणसी सिटी -छपरा सवारी गाडी 08 एवं 09 अक्टूबर को निरस्त रहेगी 
  • रेक की अनुपलब्धता के कारण 8 अक्टूबर को चलने वाली गाडी संख्या 55126 इलाहाबाद सिटी- मंडुआडीह सवारी गाडी भी निरस्त रहेगी

शार्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें

  • वाराणसी सिटी से चलकर छपरा को जाने वाली 55014 सवारी गाडी 08 एवं 09 अक्टूबर को बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी
  • छपरा से चलकर वाराणसी को आने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 08 एवं 09 अक्टूबर को बलिया स्टेशन से बनकर वाराणसी आयेगी