बलिया न्यूज़ अपडेट में पढ़ें खबरें एक साथ संक्षेप में

news update ballia live headlines
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नमस्कार! बलिया LIVE पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है. ये पेज आप सभी को एक साथ कम समय में सभी खबरें उपलब्ध कराने के मकसद से बनाया गया है. जब भी आपके पास थोड़ा वक्त हो इस पेज को एक बार देख लें – आपको ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट के साथ साथ बीती घटनाओं का फॉलो अप भी मिलता रहेगा.

                                                            न्यूज़ अपडेट

बड़ों के सम्मान और उनके स्थान का सबको हमेशा ख्याल रखना चाहिए. यह बात तो जैसे घुट्टी में घोलकर पिला दी गयी हो. ऐसी शख्सियतों को याद करने पर लता मंगेशकर का नाम जेहन में आ जाता है. निराले अंदाज के लिए आज भी याद किये जाने वाले मरहूम किशोर कुमार उनके समकालीनों में ही थे. हालांकि वाकया इन दोनों से जुड़ा है.

बांसडीहरोड: राजा सुरथ सुरहा विकास सेवा समिति चन्द्रपुरा की ओर से स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 90 वां जन्मदिन मनाया गया. सम्मान समारोह में सिलाई-ब्यूटीशियन के प्रमाण पत्र भी बांटे गये. मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विशाल कुमार और डीएसएचआरडी मानवाधिकार के महासचिव पारस नाथ यादव ने लता मंगेशकर के चित्र के सामने दीप जलाया.

सिकंदरपुर: क्षेत्र के बरावां गांव में शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे एक मकान के ऊपर पीपल का पेड़ गिर गया. घर में सोए एक ही परिवार के सात लोगों ने किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई.बरवां निवासी योगेंद्र वर्मा अपनी पत्नी चिंता वर्मा, मां, दो बेटियां और दो बेटों के साथ मकान बनवाकर अस्बेस्टस डालकर रहते हैं. एक ही कमरा होने से परिवार के छह लोग एक ही कमरे में सोए थे जबकि योगेंद्र की मां बाहर चारपाई पर सोई थी.

बांसडीह: तहसील क्षेत्र के बांसडीह मनियर मार्ग स्थित कई गांवों से गुजरते दहताल के नाम से मशहूर इस ताल का अतिक्रमण होने लगा है. इस क्षेत्र मे देवरार हालपुर के सामने स्थित प्राकृतिक जलस्रोत दहताल है.उधर, भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार के साथ ही कई समाजसेवी संस्थाओ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.

बांसडीह: लगातार बारिश से बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रघुबरनगर में मिट्टी के घर गिरने से घर मे सोये तीन बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक 10 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने घायलों को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

1. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड संस्था बलिया के तत्वावधान में 27 सितम्बर को अपर जिलाधिकारी बलिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के सहयोग से दूबे छपरा रिंग बांध बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक दिवसीय कैम्प लगाया गया.टीम को बस में और दवाओं के साथ डाक्टर की टीम को एम्बुलेंस को बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया सुभाष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

2. बलिया टाउन हॉल में दो दिवसीय उद्यम समागम का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. पहले दिन एक उद्यमी ने शिक्षा के क्षेत्र में 50 करोड़ और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में 5 करोड़ के निवेश के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया. समागम में विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाए. वहीं गांवों में स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत व्यवसाय कर रहे छोटे उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई. इसमें जिले के दूर दराज के ग्रामीण भी शामिल हुए.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, डीएम भवानी सिंह खंगरौत और संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन ने दीप जलाकर किया. जनपद के औद्योगिक विकास पर चर्चा की गई.

3. बैरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान परस्त कहा. विधायक ने कहा कि एनआरसी का विरोध केजरीवाल मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग बाहर हो जाएंगे तो दिल्ली का विकास रुक जाएगा. सात समुंदर पार बसे मारीशस, त्रिडीनाड-टबैको, सिंगापुर जैसे कई देश पूर्वांचल के लोगों के परिश्रम से विकसित हुए हैं.

4. बांसडीह क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दो दिनों से बिजली की सप्लाई ठप होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही रही है.बिजली विभाग के सूत्रो के अनुसार मशीन रूम की छह ट्रालियां और केबल के साथ नयी मशीनों के जलने से विभाग को करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. विभाग के अधिकारी पुराने मशीन रूम से बिजली सप्लाई देने का शुक्रवार को प्रयास कर रहे थे.

5. बैरिया थाना क्षेत्र के पहाड़ गिर के मठिया (दयाछपरा) निवासी रामजी यादव ( 26) पुत्र योगेंद्र यादव की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.रामजी एनएच 31 पर अपनी भैंस चरा रहा था. उसी दौरान भैंस किनारे के खड्ड की तरफ पानी देखकर जाने लगी. रामजी उसे पानी में जाने से रोकना चाहता था. तभी भैंस से धक्का लगने से वह खड्ड के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.

6. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर दियारे के घाघरा नदी के किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने नदी किनारे शव उतराता देख शोर मचाया. थोड़ी
देर में नदी किनारे भारी भीड़ लग गई.

7. बांसडीह: तहसील स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार देर रात अचानक आग लगने के कारण छह बिजली ट्रॉलियां जल कर खाक हो गई. इसके चलते पूरे क्षेत्र की चौबीस घण्टे से बत्ती गुल है. पूरे क्षेत्र में पानी, बिजली का संकट गहरा गया है. बुधवार की रात से लगातार हो रही बरसात के कारण बैरिया ग्रामीण, लोकधाम (ठेकहां) और जयप्रकाशगनर बिजली उपकेंद्रों से बुधवार की शाम से ही बिजली सप्लाई ठप है.

8. सिकंदरपुर : तहसील सभागार में गुरुवार को बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा किशोरी दिवस के अवसर पर दर्जनों स्कूल छोड़ चुकी 11 से 14 वर्षीय किशोरियों में आयरन, कैल्शियम व सेनेटरी पैड का वितरण एसडीएम राजेश कुमार यादव ने किया. हनुमानगंज ब्लाक के डकवारा हॉल में सीडीपीओ बसंती मिश्र और खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान एनीमिया और कुपोषण से बचाव की जानकारी दी गई.

9. रेवती के वार्ड नंबर-छह में पैसे के लेन-देन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद भतीजे राहुल पुत्र सोमारू तुरहा ने अपने 26 वर्षीय चाचा भोला तुरहा पर धारदार हथियार हमला बोल दिया. गंभीर हालत में भोला को रेवती सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हमले के आरोपी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

10. बलिया से इलाहाबाद जा रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे के करीब समाधगंज बाजार से पहले फुटहवा कुआं के पास हुआ. हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक कासिम (50) घायल हो गए. घटना के समय ट्रेलर का चालक शरद सड़क पर वाहन खड़ा कर खेत में चला गया था. टायर से गिट्टी निकाल रहा खलासी घायल हो गया.