बलिया न्यूज़ अपडेट में पढ़ें खबरें एक साथ संक्षेप में

news update ballia live headlines
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नमस्कार! बलिया LIVE पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है. ये पेज आप सभी को एक साथ कम समय में सभी खबरें उपलब्ध कराने के मकसद से बनाया गया है. जब भी आपके पास थोड़ा वक्त हो इस पेज को एक बार देख लें – आपको ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट के साथ साथ बीती घटनाओं का फॉलो अप भी मिलता रहेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़

आईटीआई में खाली सीटों के लिए आवेदन 15 सितंबर तक बलिया: राजकीय आईटीआई में वर्ष 2019 में अवशेष रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए चौथे चरण का आवंटन 16 सितंबर तक निर्धारित है. प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक अपना आवेदन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. महिला जनसुनवाई 18 सितंबर को बलिया: राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी 18 सितंबर को 11 बजे महिला जनसुनवाई करेंगी. इसमें महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले सुने जाएंगे और उस पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाएंगे. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी रामआसरे ने दी है. हिंदी सप्ताह का उद्घाटन 14 को बलिया: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य इस वर्ष भी14 सितंबर को हिंदी सप्ताह का आयोजन होना है. हिंदी अधिकारी सिविल जज ने बताया कि 14 सितंबर को सुबह 10:30 बजे जनपद न्यायालय के सभागार में जनपद न्यायाधीश द्वारा हिंदी सप्ताह और राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया जाएगा. जागरूकता रैली और निबंध प्रतियोगिताएं होंगी बलिया: स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में DM भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इसके तहत इस वर्ष 11 सितंबर से शुरू स्वच्छता ही सेवा के तहत 02 अक्टूबर तक अपशिष्ट प्लास्टिक प्रबंधन के लिए होगा. इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. बलिया में  पल्स पोलियो अभियान 15 सितंबर से  बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में एक बैठक में 15 सितंबर से 23 सितंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाए जाने पर विचार किया गया. पल्स पोलियो को सफल बनाने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से कहा कि 15 सितंबर को खुलेंगे और मध्याह्न भोजन भी बनेगा और घर से बच्चों को भी बुलायेंगे. पिछले अभियान के पारिश्रमिक का भुगतान की समीक्षा करने के लिए कहा. जिला प्राथमिक विद्यालय से पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली जाएगी. मधुमक्खी पालन के लिए 18 सितंबर तक करें आवेदन बलिया: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति ने बताया है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग की योजना हनी मिशन है.प्रजापति ने बताया कि सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को खादी ग्रामोद्योग द्वारा 80 प्रतिशत और SC/ST के लाभार्थियों 90 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग वालों को प्रशिक्षण के लिए1500 रुपये देने होंगे जबकि SC/ST को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए आवेदन पत्र 18 सितम्बर को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा कर सकते हैं. भूमि-जल संरक्षण समिति बैठक 17 सितंबर को बलिया: जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति कृषि की बैठक 17 सितंबर को अपराह्न 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी. बैठक में वर्ष 2019-20 की भूमि और जल संरक्षण संबंधी कार्य योजना को अनुमोदित किया जायेगा. बैठक में सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहेंगे. डीएम ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया निरीक्षण बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बास्केटबॉल, वलीबॉल, बैटमिंटन, क्रिकेट के मैदानों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी को खेल के मैदानों को साफ रखने की हिदायत भी दी.उन्होंने बच्चों को शौच के लिए पानी की समस्या पर पानी के एक और टैंकर लगवाने का निर्देश दिया. हेलमेट के साथ मिठाई भी खिलायी बलिया. थाना दुबहर में प्रभारी निरीक्षक दुबहर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा ने मोटरसाइकिल वालों को 50 हेलमेट बांटे. हेलमेट देने के बाद उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दीं. तीसरे दिन भी जारी रहा कोषागार कर्मियों का कार्य बहिष्कार बलिया : कोषागार कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी 3 बजे से कार्य बहिष्कार कर दफ्तर गेट पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने बताया कि सरकार ने कोषागर में 33 वर्ष से लागू 80:20 की व्यवस्था समाप्त कर कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है. बैठक में महिलाओं को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी बांसडीह: खण्ड विकास अधिकारी रंजीत कुमार ने पिण्डहरा गांव में गठित स्वयं सहायता समूहों का निरीक्षण किया. मुहल्ले की महिलाओं के साथ हुई बैठक में उनसे आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा.अधिकारी ने उनके लिए चलायी जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान नए स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया. जागरूकता के लिए सही वस्तुस्थिति जानना जरूरी बलिया : खुले में शौच और प्लास्टिक कचरे से छुटकारे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समिति के सदस्यों को सही वस्तुस्थिति जाननी होगी. गंदगी और कूड़े-कचरे फेंकने के लिए विशेष स्थान तय करना होगा.नगरपालिका सभागार में आयोजित गंगा सेवा समिति की पहली बैठक में शामिल शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों और समाजसेवियों ने यह बात कही. दीवार गिरने से सात महिलायें घायल सिकन्दरपुर : पम्पापुर गांव में अचानक एक दीवाल गिरने से सात महिलाएं घायल हो गईं. घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. अपनी बेगम से कहा-तीन तलाक और चलते बना, अब कोई पुरसाहाल नहीं बैरिया (बलिया)। न्यायालय के बरामदे में बैठी अपनी पत्नी के सामने आकर वह तीन तलाक बोला और चलते बना. पीड़िता जब चीखने चिल्लाने लगी तो परिजन मौके पर पहुंचे, मगर वह नदारद था. इसके बाद पीड़िता एफआईआर दर्ज करवाने के लिए अपने पिता और भाई के साथ जूते घिस रही है. एक जिला एक उत्पाद थीम पर इनवेस्टर समिट 27 सितंबर से बलियाः एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत शहर के टाउन हाल में 27 व 28 सितंबर को उद्यम समागम (इनवेस्टर समिट) का आयोजन होगा. इसमें औद्योगिक विकास के जरिए बेरोजगारों को स्वरोजगार और रोजगार पैदा करने के बारे में बताया जायेगा. इसमें बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित कर यहां उद्योग धंधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. भ्रष्ट अधिकारियों के लिए सिरदर्द हूं : विधायक बैरिया: अधीक्षण अभियंता प्रकरण पर बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कहा कि उन्होंने कोई गाली-गलौज नहीं की. बातचीत के क्रम में विधायक ने बताया कि उन्होंने अधिकारी पर दबाव बनाने की कोशिश जरूर की. कोषागार कर्मियो का कार्य बहिष्कार जारी बलिया: कोषागार कर्मियों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी काली पट्टी बांधकर दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया. सभी ने एक ” एक ही मांग एक ही नारा, सचिवालय की समानता अधिकार हमारा” का नारा बुलंद किया. देर रात तोड़ा बिजली की मांग पर तीन दिन से जारी अनशन बांसडीह : बिजली की अघोषित कटौती दूर करने और जर्जर तार बदलने की मांग को लेकर जारी अनशन देर रात लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. एसडीएम के अलावा विभागीय अधिकारियों ने अभिजीत को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

और भी…

UNCCD के चौदहवें COP के लिए रिसेप्शन होस्ट करेंगी दीया मिर्जा पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन पर लोगों के लिए एक आवाज़ रही दीया मिर्ज़ा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए अथक प्रयास किया है. इस वर्ष भी जलवायु परिवर्तन और मरुस्थलीकरण के सबसे महत्वपूर्ण सम्मेलनों में से एक का आयोजन सोमवार को राजधानी दिल्लीर में होगा. कोषागार कर्मियों ने दो घंटे किया कार्य बहिष्कार,धरना बलिया: कोषागार कर्मियों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपना आंदोलन शुरू किया. इसके बाद मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह को अपने मांगपत्र के साथ ज्ञापन सौंपा. उप्र कोषागार संघ के प्रांतीय संगठन के आवाह्न पर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया है. बिजली कटौती से लोग परेशान सिकंदरपुर: बिजली कटौती से आम लोग परेशान हैं. शहर से लेकर गांव तक वही हाला है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि जब विभाग समय से बिजली बिल वसूल रहा है तो पूरी सप्लाई क्यों नहीं दे रहा है. घाघरा नदी उफनने से कई एकड़ खेत डूबे, किसान परेशान सिकंदरपुर: तहसील क्षेत्र के खरीद के दियारे में घाघरा नदी फिर उफनने लगी है. घाघरा नदी के कटान से कई एकड़ खेती की जमीन 24 घंटे में कटकर नदी में समा गयी है. वहीं एक दिन पहले तक पानी स्थिर होने से कटान में कुछ कमी भी आई थी लेकिन अचानक कटान बढ़ने से कृषि योग्य भूमि कट कर घाघरा में समाती जा रही है. इससे किसान मुश्किल में पड़ गये हैं. उनका कहना है कि प हले से ही कटान होने से उनके मवेशियों को भी खिलाने के लिए चारे की व्यवस्था करना बड़ा मुश्किल हो गया है. लगातार कटान से किसानों के सहमे हुए हैं. प्रेरणा ऐप के खिलाफ मुखर हुए शिक्षक सिकन्दरपुर: स्थानीय जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में स्थित बीआरसी पर शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. प्रेरणा एप सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि आज हमें शिक्षकों के सम्मान बचाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. तीन किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार बैरिया: सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप दुबे ने अपनी टीम के साथ दो लोगों को तीन किलो गांजा के साथ सुरेमनपुर स्टेशन तिराहा से गिरफ्तार कर लिया. दोनों डेढ़-डेढ़ किलो गांजा लेकर ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे थे. कटान में डूबे स्कूलों के विद्यार्थी परेशान बैरिया: गंगा व घाघरा के कटान में डूबे एक दर्जन विद्यालयों के भवन दोबारा नयी जगहों पर नहीं बनने से विद्यार्थी भटक रहे हैं. वहीं इन विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों से संबद्ध कर बेसिक शिक्षा विभाग चुप बैठ गयी है. प्रेरणा ऐप लागू करने के विरुद्ध टीचर्स ने नारे लगाये बैरिया : परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा ऐप लागू करने के विरुद्ध शिक्षा क्षेत्र बैरिया के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बुधवार को बीआरसी प्रांगण में बैठक कर सरकार से इसे वापस लेने की मांग की. उन्होंने सरकार के विरुद्ध नारे लगाए. बलिया, मनियर और रेवती जाने वाले मार्गों को किया जाम बांसडीह: कई माह से अघोषित विद्युत कटौती से नाराज बांसडीह क्षेत्र के लोग सोमवार से आमरण अनशन पर हैं. बिजली विभाग के खिलाफ लगातार तीन दिनों से चल रहे आमरण अनशन में बुधवार को सुबह ही बांसडीह सप्तर्षि द्वार के पास बांसडीह-बलिया, बांसडीह-मनियर और बांसडीह-रेवती मार्गों को जाम कर दिया. समस्याएं सुन मंत्री ने दूर करने के दिये निर्देश अपने आवास पर प्रदेश के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने जनता की समस्याएं सुनीं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तुरंत दूर करने के निर्देश दिये. हालांकि सुबह से ही उनके घर पर आने वालों का तांता लगा रहा. टेंपो पलटने से दो महिला समेत तीन घायल  रसड़ा : पकवाइनार के पास टेंपो के पलटने से दो महिलायें और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. रसड़ा की तरफ आ रहा टेंपो पकवाइनार के पास बेकाबू होकर पलट गया. घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के मॉडल लोकार्पण नगरा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ब्लाक परिसर में बने मॉडल आवास का जिला विकास अधिकारी शशिमौली मिश्र ने लोकार्पण किया. इसके बनने में 1.20 लाख रुपये की लागत आयी है. DDO ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को आवास देना चाहती है. विकास के मामले में प्रदेश सरकार फेल बलिया: अघोषित बिजली कट को लेकर बांसडीह चौराहा पर विभाग के खिलाफ अनशन मंगलवार को भी जारी रहा. युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने समर्थन कहा देकर कहा कि विकास के मामले सरकार पूरी तरह असफल रही. बस-ट्रक की टक्कर में दर्जन लोग घायल इंदरपुर: बलिया-नगरा मुख्य मार्ग पर बलेसरा मोड़ के पास देर शाम रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में चालक सहित दर्जनभर लोग घायल हो गए. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गया. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. नगर पंचायत की जांच में जुटी टीम मनियर : नगर पंचायत मनियर में जारी अनियमितता की शिकायत पर की गयी जांच का इलाके में चर्चा हो रही है. संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गुंजाइश है. जांच टीम के सदस्य पंचायत कार्यालय पर पहुंच संबंधित शिकायत की गहन जांच की. इस दौरान पौधारोपण, शौचालय, परशुराम कुंड और शवदाहगृह पर भी नजर डाली. 80 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार मनियर : पुलिस ने मनियर से बोलेरो में ले जायी जा रही 80 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना था कि शराब नदी के रास्ते बिहार ले जाने की ताक में थे. अपर आयुक्त के आने की खबर से बेचैनी नगरा (बलिया) : अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार की टीम के 12 व 13 सितंबर को जिले में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण करने आने की खबर को लेकर नगरा ब्लाक में बेचैनी तेज हो गई है. सभी अपने-अपने रिकॉर्ड सुधारने में लग गये हैं. कटान से लोगों में दहशत बैरिया: गंगा के कटान से कई इलाकों के लोग दहशत में हैं. उस पार नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुआल छपरा के सामने गंगा में कटान से उनके अस्तित्व मिटने का खतरा पैदा हो गया है. तटवर्ती इलाकों से लोग जाने लगे हैं. बैरिया के विधायकस सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह इन गांवों को बचाने के काम शुरू करने के लिए धनराशि मंजूर करने का आग्रह करेंगे. ट्रैफिक नियम पालन और बेहतर व्यवस्था जरूरी, बलिया: ट्रैफिक नियमों के पालने के लिए टाउन हॉल के बापू भवन आयोजित कार्यशाला में लोगों से सुरक्षित यात्रा करने की अपील की गयी. नए मोटर एक्ट भी इसकी एक कड़ी है. कार्यशाला समाजसेवी और व्यापारी शामिल हुए.उन्होंने कहा कि व्यवस्था भी तकलीफदेह नहीं होनी चाहिए. विकास के लिए शिक्षा और धन जरूरी रसड़ा : लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से श्रीविश्वकर्मा मंदिर में स्वजातीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मिठाईलाल शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक और आर्थिक हालात मजबूत होने पर ही विकास संभव है. उन्होंने कहा कि हमें संगठित भी होना होगा. लापरवाही के कारण बदहाल है एएनएम सेंटर नरहीं : जिम्मदार लोगों की लापरवाही से ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैयाकराने के लिए सरकार की मदद बेकार साबित हो रही है. यहां के सीएचसी नरहीं अंतर्गत चलने वाले एएनएम सेंटरों का भी यही हाल है. सियार के काटने कई घायल नगरा : इलाके के छह-सात गांवों में एक सियार ने काफी उत्पात मचाया. उसने कई लोगों काट-नोंच कर जख्मी कर दिया. सभी का इलाज पीएचसी में चल रहा है. मुख्यमंत्री आवास के पात्र चुनने की सरगर्मी बढ़ी बांसडीह रोड : राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की जा रही है. इसके तहत पात्रों के चुनाव की प्रक्रिया में सरगर्मी आ गयी है. इसके प्रमुख पात्र कालाजार पीड़ित होंगे. DM के आदेश पर भी चौबेछपरा नहीं आयी डाक्टरों की टीम मझौवां (बलिया) : ग्राम पंचायत गंगापुर के तिवारी टोला में अगस्त में आर्सेनिक से हुई दो मौतों पर DM के आदेश के बाद भी डाक्टरों की टीम अब तक नहीं पहुंची है. निर्देश के बावजूद डाक्टर की टीम आज तक पीड़ितों के पास नहीं पहुंची. बिना सचिव के फैल रही गंदगी, विकास कार्य ठप इंदरपुर : सचिवों के तबादले के बाद से चिलकहर के गांवों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. तबादले के बाद से अब तक ज्यादातर ग्राम सभाओं में नए सचिव तैनात नहीं किये गये हैं.गांवों की नालियों में भी गंदगी जमा हो रही है. स्कूलों में कैंप लगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की मांग दोकटी : इलाके के लोगों ने प्रशासन से स्कूलों में कैंप लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की मांग की है. इससे लाइसेंस के इच्छुक युवकों को परेशान भी नहीं होना पड़ेगा. RPF ने की स्टेशन और प्लेटफॉर्म की सफाई रसड़ा :सफाई पखवारे में रेलवे द्वारा जारी सफाई अभियान के तहत RPF ने खुद स्टेशन और प्लेटफॉर्म की सफाई की. प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों से भी स्वच्छता अपनाने की अपील की. शवदाह गृह की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त इंदरपुर : ग्राम सभा कैथी में शवदाह गृह को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया है. रसड़ा के ADM ने वहां फोर्स के साथ जमीन को खाली कराया. बाढ़ घटते ही निकल गयी अफसरों की टीम दया छपरा: दुबे छपरा रिंग बंधा के गंगा में समाने के बाद तीन दिनों तक प्रशासन की टीम पानी रोकने के उपाय में लगी रही. तीसरे दिन कटान रुकते ही प्रशासन द्वारा भेजी गयी टीम भी वहां से विदा हो गयी. इलाके के लोग सहमे हुए हैं. बिजली का खंभा गिरने से दो बच्ची घायल, एक की मौत बैरिया: दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा गांव में ताजिया देखने जा रही बेचन छपरा गांव दो सगी बहनों के ऊपर बिजली का खंभा टूटकर गिर गया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस और परिवार वाले दोनों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां एक की मौत हो गई. दूसरे का इलाज चल रहा है. कोषागार कर्मियों का आंदोलन शुरू बलिया: कोषागार के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन बुधवार से शुरू हो जायेगा. उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में मुख्य कोषाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. मवेशी चोरी से परेशान लोग मिले विधायक से मवेशी चोरी से परेशान पशुपालकों ने सोमवार को बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा. बाजे और नारों के साथ शान से लेकर चले ताजिया,शाम को दफन सहतवार : नगरपंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रो में मुहर्रम का जुलूस गाजे बाजे और या हुसैन के नारों के साथ शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया. इसके लिए सहतवार थानाध्यक्ष अनिल तिवारी के नेतृत्व मे सहतवार के पुलिस महकमे ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था. पंचायत चुनाव का भी असर दिखा मुहर्रम के जुलूस में बैरिया: मातमी त्योहार मुहर्रम के मौके पर पंचायत चुनाव का असर भी देखा गया. पंचायत चुनाव में संभावित प्रधान पद के प्रत्याशी ताजिया जुलूस में हरी पगड़ी बांधकर अगवानी करते दिखे. बिजली कटोती के खिलाफ आमरण अनशन जारी, विभाग का पुतला फूंका बांसडीह:बिजली की बदहाली के खिलाफ आमरण अनशन अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान युवाओं ने बिजली विभाग का पुतला जलाया. मुहर्रम परअंगारों पर चल मातमपुरसी सहतवार:पैगम्बर हजरत मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मुहर्रम की नौवीं तारीख की रात ११ बजे चकमिरान हुसैनाबाद में अंगारों पर चलकर मुस्लिम भाइयों ने मातमपुरसी की. मोहर्रम की दसवीं तारीख पर मातमी जुलूस निकाला सिकन्दरपुर:मोहर्रम की दसवीं तारीख पर मंगलवार को सुबह मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में इमाम हुसैन की याद में मातम मनाया गया. स्टेटमेंट कम फिटमेंट शिविर का आयोजन 22 सितंबर को जनपद के हाथ से दिव्यांग लोगों को कृत्रिम हाथ लगाने के लिए स्टेटमेंट कम फिटमेंट कैंप 22 सितंबर को लगाया जा रहा है. यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने दी. पल्स पोलियो पर बैठक 12 सितंबर को बलिया:कलेक्ट्रेट सभागार में DM भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में पल्स पोलियो कार्यक्रम 15 सितंबर तथा नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक 12 सितंबर को अपराह्न तीन बजे बुलायी गयी है. सभी संबंधित अधिकारी उक्त बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्री ट्रायल बैठक बलिया:दीवानी न्यायालय में 14 सितम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये दीवानी न्यायालय में प्री ट्रायल बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विशेष अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी ने की. कश्‍मीर समस्या को बखूबी उकेरा है इमरान और दीया के वेब शो ने अनुच्‍छेद 370 हटाये जाने के बाद बॉलीवुड ने जिस गर्मजोशी से इस कदम का स्‍वागत किया और कहा कि अब वहां के हालत बदलेंगे. लेकिन बॉलीवुड, कश्‍मीर और वहां के कन्फ्लिक्‍ट से कितना वाकिफ है, ये सवाल उठता है. ऐसे में दीया मिर्जा, इमरान हाशमी और राजीव खंडेलवाल के वेब शो से बॉलीवुड के फिल्ममेकरों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. मनोरंजन का जखीरा है फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’, जरूर देखें : निरहुआ भोजपुरी सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ ने अपनी आने वाली कॉमेडी थ्रिलर फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ को मनोरंजन का जखीरा बताया. यह फिल्‍म इस सप्‍ताह 13 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी. 10 सितम्बर को बलिया आएंगे मंत्री आनंद स्वरूप बलिया: संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला 10 सितम्बर को उत्सर्ग एक्सप्रेस से बलिया आएंगे. मंगलवार और बुधवार को क्षेत्रीय भ्रमण और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद का कार्यक्रम जनपद-बलिया के कैम्प कार्यालय से जारी होगा. जिलाधिकारी को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन बलिया: जनपद की ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने जिलाधिकारी के जरिये उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के जरिये जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड कुंभी गोला में कार्यरत नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी स्वर्गीय त्रिवेंद्र कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले ग्राम प्रधानों, ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों तथा भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के नेताओं सहित तहसीलदार गोला को गिरफ्तार कर मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है. डेढ़ लाख की लागत से बनी 40 फीट ऊंची ताजिया दुबहर:क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती पश्चिम टोले में मोहर्रम के अवसर पर मुसलमान भाइयों ने लगभग 40 फीट ऊँची ताजिए का निर्माण डेढ़ लाख की लागत से कराया है. लापरवाही पर DM की फटकार, निलंबन पत्र भेजने की चेतावनी बलिया: DM भवानी सिंह खंगारौत ने बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. सेवा प्रदाता से जुड़ी कार्यवाही में लापरवाही पर वित्त एवं लेखाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) रामनगीना को निलंबित करने पत्र भेजने को कहा. निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा नहीं होने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी. प्रदेश के 25 हजार होमगार्ड्स पर छंटनी का खतरा लखनऊ : प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 25,000 होमगार्डों की तैनाती ख़त्म करने पर विचार कर रही है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए सरकार ने होमगार्ड्स को यूपी पुलिस के सिपाही के बराबर दैनिक भत्ता देने पर सहमत हो गई है. लेकिन होमगार्ड्स के वेतन और एरियर पर होने वाले अतिरिक्त खर्च के भार को ख़त्म करने के लिए करीब 25 हजार होमगार्ड्स की सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं. चितबड़ागांव स्टेशन को विकसित करने DRM को सौंपा पत्र बलिया: नगर पंचायत चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन ने चितबड़ागांव को विकसित करने के लिए DRM वाराणसी को पत्र सौंपा. इस संबंध में रेलमंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद यादव, सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह और राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर को एक आवेदन दिया गया था. ‘समाज के लिए उपयोगी हो शिक्षा’ माल्देपुर(बलिया): इलाके के नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आचार्य विकास वर्ग एवम् विद्वत गोष्ठी आयोजित किये गये. मुख्य अतिथि गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा.एलजे सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज के लिए उपयोगी होनी चहिये. अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आमरण अनशन बांसडीह : अघोषित बिजली कटौती और नगर पंचायत के जर्जर बिजली तारों को लेकर लोग आमरण अनशन पर बैठ गए.

[पूरी खबर पढ़ें]