सती घाट से ईंट लाद कर जा रही नाव डूबी, आठ लोग बाल बाल बचे

ghazipur jail inmate suicide
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। दोकटी क्षेत्र के सती घाट से ईंट लादकर बिहार जा रही नाव शुक्रवार को गंगा नदी में डूब गई. नाव में बैठे आठ मजदूर व एक नाविक तैरकर व ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकल सके. इस घटना से घाट पर अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे दोकटी के एसएचओ ने घटना की जायजा लिया.

बिहार राज्य के बहोरनपुर गांव में एक करोड़ ग्यारह लाख रुपये से वीर कुंवर सिंह स्मारक बन रहा है. इसके लिए शुक्रवार को ईंट लादकर सुरेंद्र राम पुत्र स्व. झब्बर राम के नाव से ठेकेदार ले जा रहे थे. इसी बीच अचानक बीच में पहुंचते ही असंतुलित होकर नाव गंगा में डूब गई. इसमें बैठे शैलेंद्र पुत्र केदार, शनि पुत्र राजेंद्र, उधारी पुत्र राम प्रवेश, छोटू पुत्र धनजी, धुरेंद्र पुत्र लक्ष्मण, बिहारी पुत्र दीना, अर्जुन पुत्र विक्रम और नाविक अनिल पुत्र सुरेंद्र तैरकर गंगा से बाहर निकल गए. जबकि नाव में बैठे मनजी पुत्र जगदेव डूबने लगा, कितु नाविक अनिल ने उसे भी बचा लिया. नाव की भी खोज की गई, कितु समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी थी.