पूरे सितम्बर महीने चलेगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम: डीएम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2020 के आधार पर विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण के अन्तर्गत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम कराया जाना है. जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि जनपद की सभी सात विधानसभा के सभी 2566 मतदान केंद्रों के बीएलओ सितम्बर महीने तक घर-घर जाकर सत्यापन कार्य करेंगे.
निर्वाचक नामावली में विद्यमान मतदाता भी अपना नाम टोल फ्री नम्बर-1950 पर अथवा आनलाइन NVSP पोर्टल पर सत्यापित कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने जनपद के सभी दलों, संगठनों व नागरिकों सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
एडीएम रामआसरे ने बताया कि रविवार को मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लांचिंग कलेक्ट्रेट सभागार में 11 बजे से होगी। उन्होंने चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सचिव, बीएसए, डीपीआरओ व दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी को अपने साथ अपने विभाग के 10-10 कर्मचारियों को साथ लाने का निर्देश दिया है.