छत्तीसगढ़ में हुई साढ़े 11 लाख की चोरी में मास्टर माइंड बलिया का

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। रघुनाथ नगर थाने के सामने से चोरी मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इसके 4 साथियों पहले ही जेल भेज चुकी है. दरअसल बलरामपुर जिले में एक बड़ी चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था. यहां करीब साढ़े 11 लाख की चोरी हुई थी. और थाने से महज 10 मीटर की दूरी में यह चोरी की वारदात हुई थी. जिससे पुलिस पर सवालिया निशान लगे थे.

मामले की विवेचना करते हुए पुलिस ने एक स्थानीय सहयोगी के साथ 5 लोगों को आरोपी बनाया था. इसमें 4 आरोपी उत्तरप्रदेश के थे. चोरी की वारदात के बाद जब पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से 3 आरोपियों को पकड़ा, तभी इस चोरी के वारदात का मास्टर माइंड अरुण साहनी फरार हो गया. छत्तीसगढ़ पुलिस को अरुण साहनी लगातार छकाता रहा था. फिलहाल रघुनाथनगर पुलिस ने आरोपी अरुण साहनी को उत्तरप्रदेश बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान एक पुलिस कर्मी संजय जायसवाल को चोट भी लगी है.

गौरतलब है कि 22 मई 2019 की रात बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर निवासी ताराचंद साहू पिता शोभाराम के घर में घुसे चोरों ने नकदी रकम सहित सोने के जेवरात पार कर दिए थे. कुल चोरी 11 लाख 55 हजार 500 रुपए की थी.

मामले में पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत विवेचना करते हुए उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के ग्राम प्रधानपुर निवासी 22 वर्षीय वीर अभिमन्यु चौधरी पिता रामनाथ चौधरी, बलिया के ही नगपुरा निवासी 23 वर्षीय संदीप साहनी पिता शिवचंद साहनी, बलिया के रेवती निवासी 29 वर्षीय मनोज कुमार साहनी पिता भुवाल साहनी व जनकपुर निवासी 51 वर्षीय श्याम बिहारी जायसवाल पिता रामविचार जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

वारदात का मुख्य आरोपी बलिया के ग्राम रेवती निवासी 26 वर्षीय अरुण कुमार साहनी पिता काशी साहनी फरार था. पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी.

इसी बीच मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बलिया के रेवती में दबिश देकर आरोपी अरुण साहनी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी की रकम व जेवरात भी बरामद किए गए. कार्रवाई में रघुनाथनगर थाना प्रभारी अश्विनी दीवान, प्रधान आरक्षक विवेकमणि तिवारी, आरक्षक रुपेश राय व संजय जायसवाल शामिल रहे.