राज्यमंत्री बन कर आए आनंद स्वरूप शुक्ल का द्वाबा में हुआ भव्य स्वागत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल योगी सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री, ग्रामीण विकास एवं समग्र ग्राम विकास राज्य मंत्री बनने के बाद बुधवार को पहली बार बैरिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. द्वाबा में उनका जगह-जगह पूरे जोशो खरोश के साथ स्वागत किया गया. चूंकि आनंद स्वरूप शुक्ल का राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ है. ऐसे में बैरिया विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में उनके जान पहचान के लोग व समर्थक हैं. राज्य मंत्री बनकर उनके बैरिया आगमन पर जगह-जगह जनसमूह उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा.

http://https://youtu.be/Dh9Yl7AimWI

बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन अपने सैकड़ों बाइक सवार साथियों के साथ नगर पंचायत की सीमा पर ही उनका स्वागत कर बाइक जुलूस के साथ उनकी अगवानी करते हुए बैरिया तिराहे तक ले आए. जहां द्वाबा के मालवीय के नाम से विख्यात पूर्व विधायक स्वर्गीय मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर श्री शुक्ल ने माल्यार्पण किया.

बैरिया से राज्य मंत्री का काफिला दोकटी में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के आवास पर पहुंचा. वह सांसद वीरेंद्र सिंह से आशीर्वाद लेकर वहां जुटे हुए लोगों से मिलने के बाद राज्यमंत्री का कारवां बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के गांव चांदपुर पहुंचा.

चांदपुर में अपने आवास पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने राज्यमंत्री श्री शुक्ल का अपने सहयोगियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ स्वागत किया. यहां पर जुटे लोगों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि मैं अपने आरएसएस कार्यकर्ता बनने के शुरुआती दिनों में द्वाबा के हरगांव हर गली को अच्छी तरह घुमा हूं. यहां के सभी लोग हम से परिचित हैं.

विधायक सुरेंद्र सिंह हमारे आरएसएस के गुरु हैं. आप सब के स्नेह और आशीर्वाद से योगी जी ने मुझे जो उत्तरदायित्व सौंपा है. उस विश्वास को कायम रखने का जी जान से प्रयास करूंगा. हमारे मंत्रालय से जो भी विकास कार्य संभव होगा उसे बैरिया विधानसभा क्षेत्र में कराने में मैं पीछे नहीं हटूंगा. जनता की सेवा करता था और करता रहूंगा. भाजपा कार्यकर्ताओं के हर सुख दुख, मान सम्मान और प्रतिष्ठा में मैं हर जगह खड़ा मिलूंगा.


इन अवसरों पर उनके साथ विपुलेंद्र प्रताप सिंह, बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय, सुशील पांडेय, संस्कार सिंह
भाजपा के बैरिया मंडल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, मंटू बिंद, भाजयुमो के हरि सिंह, विकास सिंह, हरिकंचन सिंह, मणिभूषण सिंह, अमित सिंह क्षत्रिय, निखिल उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.