सहतवार में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर व्यापारियों ने DRM को भेजा मांग पत्र

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सहतवार(बलिया)। सहतवार रेलवे स्टेशन पर मुख्य ट्रेनो का ठहराव नही होने से व्यापारियों सहित अन्य लोगो ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरबिन्दगाँधी के नेतृत्व में सहतवार रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से डीआरएम वाराणसी को पत्रक दिया. तत्काल ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर अनशन करने की चेतावनी दी.
व्यापारियों का कहना था कि सहतवार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर अन्यत्र स्थानो पर जाने के लिए कई मुख्य ट्रेनो का ठहराव नही होने से क्षेत्र के सहतवार,चाँदपुर, बिसौली, हुसेनाबाद, सोनवानी,डुमरिया आदि कई जगहो के सैकड़ो लोग मजबूरी में सुरेमनपुर या बलिया जाकर ट्रेन पकड़कर अपने गन्तव्य स्थानो को जाना पड़ता है. जिससे उन लोगों को कई तरह के परेशानियो का सामना करना पड़ता है. व्यापारी इन्टरसीटी, साबरमती,सरयू यमुना, छपरा लखनऊ आदि एक्सप्रेस ट्रेनों के अपने व डाउन दोनों में ठहराव की मांग कर रहे थे.
इस मौके पर कृष्ण कुमार गुप्ता, विद्या शंकर प्रसाद, सन्तोष कुमार गुप्त, दिलीप कुमार, प्रह्लाद केशरी,ओमकार नाथ पाण्डेय, आदित्य कुमार गुप्ता, राजकुमार, राजीव कुमार,आशीष गुप्ता सहित क्षेत्र के कई सम्भ्रान्त लोग उपस्थित थे.