शराब की दुकानें बंद कराने को लेकर ग्रामीण उतरे सड़क पर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़(बलिया)। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ग्राम सभा के ग्रामीणों ने शराब की दोस्त देशी शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को प्रातः 9:00 बजे जाम कर दिया. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने गत चार अगस्त को जिलाधिकारी के यहां लिखित विरोध दर्ज कराया था. परंतु शराब की दुकान को लेकर हो रही ग्रामीणों में परेशानियों की तरफ प्रशासन का अब तक ध्यान नहीं गया. इससे उत्तेजित होकर महिला एवं आम जन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकर जाम कर दिया. ग्रामीणों की उत्तेजना को देखकर किसी की हिम्मत जाम को तोड़ने की नहीं हो रही थी. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. बैरिया क्षेत्राधिकारी भी स्थिति को भांप कर दूसरे मार्ग से निकल लिए. इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया. नेतृत्वकर्ता दिनेश प्रताप चौबे पूर्व ब्लाक प्रमुख व ग्रामीणों को बताया कि आपकी समस्याओं को नियमानुसार शासन और उच्च अधिकारियों तक सूचित किया जाएगा. आप आम जनमानस के दृष्टिकोण से सड़क एवं राजमार्ग का जाम समाप्त कर दें. तत्पश्चात ग्रामीण उनकी बातों पर विश्वास करते हुए 1 घंटे के बाद सड़क जाम हटाए साथ ही जल्दी शराब की दुकान नहीं हटती तो और बड़ा आन्दोलन की चेतावनी दिए. बता दें कि बिशुनपुरा ढाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 100 मीटर के अंदर ही देशी शराब की दुकान है, और वहां से गांव की दूरी 200 मीटर है. ऐसे में गांव के लोगों का विशेषकर महिला एवं बालिकाओं को गांव से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है. शराबियों के आतंक एवं उनके दुर्व्यवहार से लोगों में शर्म एवं डर के भाव से ग्रामीण विशेषकर महिला निकलना नहीं चाहती है. इसलिए गांव के युवाओं एवं आम जनों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया था. क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने शराब की दो देशी दुकान को बंद कराने को आन्दोलित थे.