राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर ने दाखिल किया नामांकन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लखनऊ। पूर्व सपा सांसद नीरज शेखर ने बुधवार दोपहर विधानभवन में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री उपेंद्र तिवारी समेत सरकार के अन्य मंत्री व नेता मौजूद रहे. इसके अलावा उनके साथ समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह भी मौजूद रहे. नीरज शेखर, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र हैं. वे सपा से राज्यसभा सदस्य थे. पिछले माह उन्होंने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वॉइन किया था.
राज्यसभा की एक सीट के लिए 14 अगस्त यानि आज नामांकन की आखिरी तारीख थी. नीरज शेखर का राज्यसभा के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है. राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार शाम तक चार नामांकन पर्चे बिके थे. अभी तक किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. प्रत्याशियों के पर्चों की जांच 16 अगस्त को होगी. 19 अगस्त तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. यदि मतदान की जरूरत पड़ी तो 26 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच वोटिंग होगी. उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. 50 वर्षीय शेखर दो बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. 2007 में पिता के निधन के बाद बलिया लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर वह पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे. 2009 में उन्होंने इसी सीट से दोबारा जीत हासिल की. इसके बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में हार जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नमित किया था. राज्यसभा में नीरज शेखर का कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त होने वाला था.

BJP’s Neeraj Shekhar Files Nomination Papers for Rajya Sabha Bypoll from UP. Neeraj Shekhar, who had recently quit the Samajwadi Party and resigned from the Rajya Sabha seat, filed his papers in the presence of UP Chief Minister Yogi Adityanath, BJP state unit Swatantra Dev Singh and other senior party leaders.