9 को बलिया के स्वतंत्रता सेनानी राम विचार पांडेय को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। भारत को स्वतंत्र कराने में अनगिनत आजादी के दीवानों ने बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी हैं. इसे आज सहेज कर रखना हम सबकी व भावी पीढ़ी की एक बड़ी जिम्मेदारी है. हमें शहीदों व सेनानियों की मंशा के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में अपना हर संभव योगदान करना चाहिए. यह उद्गार है ख्यातिलब्ध स्वतंत्रता सेनानी राम विचार पांडेय के. देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पांडेय को राष्ट्रपति नौ अगस्त को सम्मानित करेंगे. दूसरे विश्व युद्ध के बाद बर्तानवी हुकूमत की वादा खिलाफी के विरोध में शुरू हुए भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर यह आयोजन राष्ट्रपति भवन में होगा. भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में नौ अगस्त को ‘राष्ट्रपति भवन’ में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करेंगे. स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान करने वाले उत्तर प्रदेश के 10 सेनानियों को इस सम्मान समारोह के लिए नामांकित किया गया है. इसमें बलिया जनपद से रामविचार पांडेय भी शामिल हैं. वे गड़वार थाना क्षेत्र के नरायनापाली गांव के रहने वाले हैं.

President of India Ram Nath Kovind will honor the freedom fighter Ram Vichar Pandey of Narayanpali, Garwar, Ballia, Uttar Pradesh in Rashtrapati Bhavan, New Delhi on 9th August 2019