मांगलिक गीतों व वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच 191 जोड़े बंधे दाम्पत्य सूत्र बंधन में

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

खपड़िया बाबा आश्रम पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम

लालगंज(बलिया)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को द्वाबा के प्रसिद्ध आस्था केन्द्र खपड़िया बाबा आश्रम श्रीपालपुर के प्रांगण में 191 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर नई गृहस्थी की शुरूआत की. इस सामूहिक विवाह महोत्सव को देखने व हजारों लोग उपस्थित हुए. विवाह का रश्म खपड़िया बाबा के कृपापात्र स्वामी हरिहरानन्द स्वामी की देखरेख में संपन्न हुआ.


मांगलिक गीत व वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा इलाका मंगलमय हो उठा. सभी जोड़ों को घर बसाने के लिए विधायक सुरेन्द्र सिंह की ओर से घर गृहस्थी का सारा सामान दिया गया. सामूहिक विवाह के मौके पर घोड़ा, हाथी, बैंड बाजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था किया गया था. कार्यक्रम के दौरान खपड़िया बाबा का जयघोष होता रहा।

बता दे कि इस आयोजन की तैयारी विगत् दो माह से चल रही थी. जिन जोड़ों के अभिभावक नही थे, उनका कन्यादान विधायक ने स्वयं किया और जीवन के हर सुख-दुख में सहयोग करने का वादा भी किया.

शादी के दौरान सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, डीएम भवानी सिंह खंगारौत, एसपी देवेन्द्र नाथ, सीडीओ बद्री नाथ सिंह, एसडीएम दुष्यन्त मौर्य, तहसीलदार रामनरायण वर्मा, सीओ उमेश कुमार यादव, बीडीओ पीके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी कृष्णकान्त, सूर्यभान सिंह, इन्टक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, अयोध्या प्रसाद हिन्द, मन्टु विन्द, डब्लू सिंह, निखिल उपाध्याय, शक्ति सिंह, चिटपुट सिंह, छोटू तिवारी आदि ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

पांच मुस्लिम जोड़ों का हुआ निकाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पांच मुस्लिम जोड़ों ने मौलवी की मौजूदगी में निकाह पढ़कर रिश्ता कबूल किया. इस दौरान इस्लाम ने नगमा-शमसाद, सकीला-सद्दाम हुसैन, हीना-खातून आदि ने निकाह किया. इस दौरान हिन्दू रीति-रिवाज से शादी का मंच अलग तथा मुस्लिम निकाह के लिए अलग मंच बनाया गया था. खपड़िया बाबा आश्रम पर ईश्वर एवं अल्लाह का जयघोष होता रहा.