समय व गुणवत्ता परक हो समस्याओं का निस्तारण: डीएम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह तहसील में की जनसुनवाई, आए 205 मामलें पांच का मौके पर निस्तारण
बांसडीह(बलिया)। तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम भवानी सिंह खंगारौत व एसपी देवेंद्र नाथ ने आम जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान कुल 208 मामले आए, जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण कराया गया. भूमि विवाद, अवैध कब्जा, पेंशन, राशन आदि के ज्यादा माामले आए. जिलाधिकारी ने सभी शिकायतकर्ताओं को सुनने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का निस्तारण गुणवतापूर्वक व समय से करें. इससे पहले पिछले समाधान दिवसों पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा भी की गयी.
बांसडीह तहसील में शिकायत सुनने के दौरान डीएम भवानी सिंह खंगारौत एक शिकायत के निस्तारण की जांच के लिए कस्बा में विवाद स्थल पर पहुंच गए. वहां उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की और लेखपाल कानूनगों की कार्यशैली सम्बन्धी पूछताछ की. पाया कि न तो नजरीनक्शा बनाया गया और न ही शिकायतकर्ता को ठीक से सुना गया है. किसी तीसरे व्यक्ति से भी जानकारी लेने का कोई प्रमाण नहीं मिला. इस पर निस्तारण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लेखपाल कानूनगो को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि इस बार सिर्फ चेतावनी दे रहा हूं, अगली बार ऐसी गलती मिली तो सीधे निलंबन होगा. वहीं तहसीलदार से कहा कि पुरस्कार व दण्ड दोनों के माध्यम से तहसील की व्यवस्था को सुधारें. इसी दौरान जिलाधिकारी ने वहां मुकदमा लड़ रहे वादी व प्रतिवादी को भी बातचीत के माध्यम से मिलाया.
अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं को भेजें जेल
थाने स्तर से निस्तारित की गयी एक समस्या की सत्यता की जांच करने को डीएम एसपी बांसडीह सहतवार मार्ग पर स्थित अगउर पहुंचे. सोनी देवी की जमीन कब्जा करने की शिकायत पर वे जांच करने पहुंचे थे. वहां सड़क किनारे गलत तरीके से हो रही प्लाटिंग देख लेखपाल, कानूनगो व तहसीलदार को आड़े हाथों लिया. कहा कि विना किसी सक्षम अधिकारी से ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग हो रही है और किसी ने कोई रिपोर्टिंग तक नहीं की. यह आपत्तिजनक है. ऐसे भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजें. उन्होंने निर्देश दिया कि इस जमीन पर प्रशासन का एक बोर्ड लगवाएं, जिस पर यह लिखा हो कि यहां जमीन खरीदने पर किसी भी समस्या के जिम्मेदार प्रशासन नहीं, बल्कि वे खुद होंगे.
कस्बे के सभी लेखपालों के हल्के बदल डालें
शिकायतों के निस्तारण की स्थिति देख नाराज जिलाधिकारी भवानी सिंह ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि कस्बे के सभी लेखपालों का हल्का बदल डालें. कोई भी पुराना लेखपाल कस्बा में नहीं होना चाहिए. उन्हें गांवों में भेजें. नए लेखपालों को कस्बे की जिम्मेदारी दें जो आधुनिक भी हों. कस्बे के लेखपालों की कार्यशैली से नाराज होकर डीएम ने ये निर्देश दिए.