शिवपुर दियर में दो बच्चे जिंदा जल कर मरे

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया । शिवपुर कपूर दियर में बुधवार की देर रात हुई अगलगी की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. दो मासूम बच्चे रात (10) व किशन (7) पुत्रगण वृजमोहन आग से बचने के चक्कर में एक दूसरे से चिपक कर जिंदा जल मरे. वहीं 30 मवेशी खूंटे पर बंधे ही जिंदा जलकर मर गए. 150 परिवारों का आशियाना, खाद्यान्न, कपड़े सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया. जो साल भर के कठिन परिश्रम के बाद फसलों के कटाई -मड़ाई करके अपने घर लाए थे. आधा दर्जन लोग आग बुझाने के चक्कर में बुरी तरह झुलस गए हैं.
अगलगी की घटना की सूचना पर जो भी मौके पर पहुंचा, वहां की हृदय विदारक घटना देखकर सबकी आंखों में आंसू छलक आए. बैरिया के कोतवाल अनिलचंद्र तिवारी बच्चों को आपस में चिपक कर जिंदा जले शव देखकर फफक-फफक कर रो पड़े. अग्निशमन केंद्र बैरिया पिछले छह महीने से बनकर तैयार पड़ा है, लेकिन शासन-प्रशासन में बैठे जिम्मेवार लोगों के लापरवाही के चलते वह चालू नहीं हो सका. अन्यथा इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.