असंतुलित बाइक टकराई पेड़ से, एक की मौत दूसरा गम्भीर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सुखपुरा(बलिया)। गड़वार थाना अंतर्गत त्रिकलपुर तिराहे के गड़वार-फेफना मार्ग के पेट्रोल पंप के पास स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होकर गिरने से बाइक सवार रागनी सिंह (21) निवासी करमपुर खरहाटार थाना सुखपुरा की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे सत्यम (25) निवासी मऊ व अमन (24) गम्भीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया. रागनी सिंह अपने सहकर्मी सत्यम के साथ बाइक से बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देने बाबा विश्व नाथ महाविद्यालय चिलकहर जा रही थीं. त्रिकलपुर तिराहे से गड़वार -फेफना मार्ग के पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर तेज रफ्तार से आ रही बाइक असंतुलित हो गई. इसके बाद सामने कटे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के पीछे बैठी रागनी कई फीट ऊपर हवा में उछल कर पेड़ के खुथे से टकरा कर नीचे गिरी. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं सत्यम भी गम्भीर रूप से घायल हो गया. रागिनी सिंह चौहान और सत्यम चौहान हाई टेक एग्रीकल्चर सिटी शहर के शिव विहार कॉलोनी पर एक साथ नौकरी कर रहे थे. थाना अध्यक्ष विनीत मोहन पाठक ने बताया कि मृतक रागिनी का शव चचेरे भाई प्रमोद सिंह चौहान की देखरेख में पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.