चौपाल में लोगों ने रखी अपनी समस्या, समाधान व सुझाव के साथ अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। भाजपा सांसद भरत सिंह के संयोजकत्व व मुख्य विकास अधिकारी बद्री प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सोनबरसा में आयोजित जन चौपाल में हजारों लोग मौजूद रहे. अधिकारियों से अपने समस्याओं को बताने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गई. सांसद के बार-बार के आग्रह के बावजूद लोग अपने शिकायत अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए समूह में उमड़ पड़े.

जिससे शिकायत सुनने वाले अधिकारियों को काफी असुविधा हुई. तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा ने भीड सभालते हुए सभी लोगों के प्रार्थना पत्र को लेकर बारी बारी से सम्बन्धित अधिकारियों के सामने फरियादियों को उपस्थित कराकर एक एक की फरियाद सुनी गई .
इस जन चौपाल में लगभग एक हजार से अधिक समस्याएं लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा, जिनके निस्तारण के लिए उन्हें चौपाल में मौजूद अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ दिया. उक्त जन चौपाल में भाजपा सांसद भरत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.

केन्द्र व प्रदेश दोनों सरकारों द्वारा लोगों के कल्याण हेतु चलाई जाने वाली योजनाओं के संदर्भ में बताया. कहा कि द्वाबा का बेटा हूं, बाद में नेता हूं. कार्यकर्ताओं के मान -सम्मान के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं. हमने सेवा का मार्ग चुना है. जिस जनता ने हमे मान दिया और दिलवाया उनकी सेवा में मैं हर कदम पर खड़ा हूँ. मै पहले आपका हूँ उसके बाद नेता हूँ. मै कभी नही भूलता कि हमे जनप्रतिनिधि आपने बनाया है.

मुख्य विकास अधिकारी बद्री प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकारी की मंशा है कि गांव में रहने वाले लोगों के समस्याओं का समाधान उन्हीं के गांव में पहुंचकर किया जाय. इसी उद्देश्य से जन चौपाल का आयोजन किया गया है. आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे.
चौपाल में सीडीओ के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, जिला विकास अधिकारी डीएन दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी, उप निदेशक कृषि इंद्राज यादव, बीडीओ रणजीत कुमार, सीओ उमेश यादव, एसडीएम लालबाबू दुबे, तहसीलदार गुलाब चंद्रा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव, चिकित्साधिकारी डा पुरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के दर्जनों आला अफसर पर बैरिया सर्किल के सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे. वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, अमिताभ उपाध्याय, मंटू बिंद, विजय बहादुर सिंह, तारकेश्वर गोड़, विहिप के जिलाध्यक्ष राजनारायण तिवारी, शेषमणि राय, लोक सभा चुनाव बलिया के प्रभारी विजय बहादुर दुबे के अलावा ब्लाक प्रमुख पार्वती देवी, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मंटन वर्मा, रमाकांत पांडेय, अरुण सिंह बंटू सहित भाजपा के दर्जनों पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. क्षेत्र के लगभग सभी गांवों से लोग इस जन चौपाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यह जन चौपाल दोपहर तीन बजे से शुरू होकर देर शाम तक चला. इसमे विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, राजस्व, पुलिस, आवास, शौचालय आदि सम्बन्धित मामले आए. चौपाल का संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया.