कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम व गुजरात के सीएम का पुतला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गुजरात का बदला वाराणसी से लेने की तैयारी

रसड़ा(बलिया)। भगत सिंह तिराहे पर युवा कांंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव मसूद आलम अंसारी एवं विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकान्त यादव के नेतृत्व मे गुजरात मे हो रहे यूपी बिहार के लोगों पर हमले और भगाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री बिजय रूपाणी का पुतला फूँका.
डाक बंगले से निकलकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए माँग कर रहे थे कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ें.
मसूद आलम ने कहा कि पूरे भारत मे जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से आम जनता के बीच नफरत फैलाई जा रही है, और केवल भाजपा सरकार झूठे वादे करने में ब्यस्त है.आम जनता के बीच इतनी नफरत फैल गयी है कि आदमी एक दूसरे को मारकर भगाने पे उतारू है. आम आदमी बेरोजगारी, मंहगाई से त्रस्त है, और भाजपा के लोग नफरत फैलाकर सिर्फ वोट की फसल काटना चाहते है. उत्तर भारतीयों के उपर हो रहे हमलो पर प्रधानमंत्री एक शब्द भी नही बोल रहे हैं.

अगर उत्तर भारतीयों को फिर से गुजरात नही बुलाया गया और उन पर हमले नही बंद हुए तो इस बार यूपी की जनता मोदी जी को बनारस से हराकर इसका जबाब देगी. रसड़ा
विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकान्त यादव ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल का भाव आसमान छू रहा है, नौजवानों को रोजगार नही मिल रहा है, किसान, दुकानदार, छात्र परेशान है. लेकिन भाजपा सरकार का इनसे कोई सरोकार नही है. 2 करोड़ रोजगार देने का वादा प्रधानमंत्री जी भूल गये है,और इस पर एक शब्द भी नही बोलते. हर वादे पर ये सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है,2019 मे जनता झूठे लोगो को भगाकर कांग्रेस को लाने का मूड बना चुकी है.
इस मौके पर छठ्ठु कनौजिया, कृष्णा गुप्ता, रितेश यादव, उमाशंकर उपाध्याय, गुरुदयाल गौतम, अमरनाथ राम, दिलीप राम, फारूख आजम, गुड्डू प्रधान, धुरान निषाद,अमित यादव, तेजबहादुर चौरसिया, दिनेश राजभर,अनिल,संजय यादव,प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहे.