रजवाहा नहर में कूड़ा कचरा का ढेर, दुर्गंध से जीना मुहाल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर (बलिया)। बस स्टेशन चौराहा के समीप से गुजर रही रजवाहा नहर की पुलिया के दोनों तरफ काफी मात्रा में इकट्ठा कचरा सड़ कर दुर्गन्ध देने लगा है. इससे आस-पास का वातावरण दूषित होकर संक्रामक रोगों को न्यौता दे रहा है. वहां के निवासियों का जीना दूभर हो गया है. यह स्थिति पिछले काफी समय से है. चौराहा से बलिया-सोनौली राजमार्ग गुजरता है. राजमार्ग को क्रास करते हुए रजवाहा नहर भी जाती है. राजमार्ग के ऊपर पुलिया निर्मित है. चूंकि नहर के अन्य भागों की अपेक्षा पुलिया के दोनों तरफ गहराई अधिक है. इसलिए वहां हमेशा पानी लगा रहता है. सफाई के अभाव व नहर में कई महीने से पानी नहीं आने के कारण पुलिया के दोनों तरफ इकट्ठा पानी व कीचड़ सड़ कर बदबू देने लगा है. इससे वहां के निवासी तो परेशान हैं ही, गुजरने वाले वाहनों में बैठे यात्री भी दुर्गन्ध के कारण नाक पर रुमाल रखने को विवश हो जाते हैं. इसी दुर्गंधयुक्त वातावरण में ही अगल बगल दुकानदार अपनी दुकानों से सामान बेचने को मजबूर हैं. देखा जाए तो यही स्थिति पिछले कई वर्षों से बनी हुई है. इसका मुख्य कारण नहर के अगल-बगल बसे हुए लोगों का अपने घरों के नाली के पानी का रजवाहे में गिराना तथा कचरों को उसी में डालना भी है. और तो और रजवाहे के एक तरफ शिक्षण संस्थान, स्कूल तथा कॉलेज भी स्थित हैं. जहां छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.