साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी को मुख्यमंत्री के हाथों बाल साहित्य भारतीय सम्मान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दलछपरा निवासी भगवती प्रसाद द्विवेदी सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित
बाल साहित्य का सर्वोच्च सम्मान ‘बाल साहित्य भारती‘ सम्मान के साथ मिलेगी दो लाख रूपये की धनराशि

बलिया। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने वर्ष 2016 के लिए बाल साहित्य का सर्वोच्च सम्मान ‘बाल साहित्य भारती‘ प्रख्यात बाल साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी को प्रदान किया गया. सम्मान स्वरूप उन्हें दो लाख रुपये तथा प्रशस्ति पत्र आदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों लखनऊ में भेंट किया गया. द्विवेदी बलिया जनपद के दलछपरा ग्राम के निवासी है.

इसके पूर्व द्विवेदी को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान से ‘निराला पुरस्कार‘ और ‘सूर पुरस्कार‘ प्राप्त हो चुके हैं.  बाल साहित्य की उनकी 83 पुस्तकें बच्चों के बीच खासी लोकप्रिय हैं, जिनके लिए चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट, शकुंतला सिरोठिया बाल साहित्य पुरस्कार, चमेली देवी महेन्द्र सम्मान, भारतीय बाल कल्याण संस्थान, राष्ट्र बंधु स्मृति सम्मान आदि मिले हैं.

बाल साहित्य के अलावा भगवती प्रसाद द्विवेदी की हिन्दी-भोजपुरी की दर्जनों कृतियां चर्चा के केन्द्र में रही हैं. साहित्य अकादमी से ‘भारतीय साहित्य के निर्माता‘ श्रृंखला के तहत प्रकाशित उनका विनिबंध (मोनो ग्राफ) ‘महेन्द्र मिसिर‘ और ललित निबंध-संग्रह ‘माटी में सोनवा‘ हाल ही में छपे हैं.

उक्त उपलब्धि पर डाॅ.रघुवंश मणि पाठक, डाॅ.गणेश कुमार पाठक, डाॅ.राजेन्द्र भारती, ओमप्रकाश उपाध्याय, राजेन्द्र प्रसाद, नवचंद्र तिवारी, अशोक कुमार तिवारी एडवोकेट, आशीष त्रिवेदी, डाॅ.लालघर यादव, राजीव कुमार पाण्डेय, शशिप्रकाश श्रीवास्तव, बृजकुमार द्विवेदी आदि साहित्यकारों, पत्रकारों तथा संस्कृति कर्मियों ने द्विवेदी को हार्दिक बधाई दी है.