मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर दूर ही वाहन रहेंगे – डीआईजी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। विधान सभा चुनाव को देखते आजमगढ़ मंडल के डीआईजी उदय शंकर जायसवाल ने समीक्षा के दौरान पत्रकार वार्ता में बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए गड़बड़ी फैलाने वालो पर विशेष नजर रखी जायेगी. मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर दूर ही वाहन रहेंगे. अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

कहा कि बिहार राज्य से सटे जनपदों पर विशेष नजर रखते हुए सीमा पर पुलिस की तैनाती होगी. गंगा के किनारे भी जल पुलिस तैनात रहेगी. चुनाव को लेकर बिहार व यूपी के आईजी एवं डीआईजी के साथ बैठक भी हो चुकी है. दोनो राज्यों की पुलिस गड़बड़ी फैलाने वालो पर नजर रखेगी. बताया कि चुनाव में 213 सब इंस्पेक्टर, 453 हेड कांस्टेबल, 2820 शस्त्र कांस्टेबल, 343 बिना आर्म्स कांस्टेबल, 4818 होमगार्ड व पीआरडी के जवान लगाये जायेंगे.

इसके अलावा 75 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगायी जायेगी. इनकी संख्या 7500 होगी. साथ ही थाना, चौकी, बैरियर पर भी पर्याप्त पुलिस बल रहेगी. इसमें 568 एसआई, 762 आर्म्स फोर्स, 1060 बिना आर्म्स फोर्स, 571 होमगार्ड कुल 5389 फोर्स लगेगी. इसके अलावा मोबाइल पुलिस भी रहेगी, ताकि जानकारी होते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा जा सके. गलत सूचना देने वालो के खिलाफ कार्रवाई होगी. एसपी रामप्रताप सिंह, एएसपी रामयज्ञ यादव, सीओ आदि मौजूद रहे.

Read These:

गरीबों और किसानों के कल्याण में लग रहा देश का पैसा : राधामोहन
काम दहन भूंमि कामेश्वर धाम कारो के प्रवेश द्वार का उद्घाटन आज राम बालक बाबा के हाथों
फेफना में त्रिकोणीय संघर्ष, मुकाबला कांटे का
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह धाम से निकली भव्य शिव बारात
श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार
हार्टमन कॉलेज में गायत्री अव्वल, राहुल व विपिन भी पुरस्कृत
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_