आज 3000 शिक्षा मित्र बलिया से लखनऊ के लिए कूच करेंगे

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। साहिल की परवाह नहीं है, तूफां लाख भले ही आये… नहीं झुके थे नहीं झुकेंगे, चाहे जान भले ही जाये… सत्याग्रह आंदोलन के तीसरे दिन शिक्षामित्रों ने कुछ इसी अंदाज में न सिर्फ उपवास रखा, बल्कि ‘अध्यादेश लाना होगा-शिक्षामित्रों को बचना होगा‘ का नारा भी बुलंद किया. धरना सभा पर बीएसए प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पटल सहायक/राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री वेद प्रकाश पांडेय ने उपवास पर बैठे शिक्षामित्रों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.

बीएसए कार्यालय पर आयोजित जनपद स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन के अंतिम दिन वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि 17 साल से बेसिक शिक्षा की तस्वीर संवारने वाले शिक्षामित्रों के प्रति सरकार का रवैया पूरी तरह संवेदनहीन है. विस चुनाव के घोषणा पत्र में शिक्षामित्रों को शामिल करने वाली प्रदेश सरकार इनकी समस्या पर गंभीर नहीं है, लेकिन शिक्षामित्र चुप नहीं बैठेंगे. 21 अगस्त से लखनऊ में आयोजित प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल होने के लिए बलिया के 3000 शिक्षामित्र 20 अगस्त को रवाना होंगे. हमें 17 साल का हिसाब चाहिए. सरकार को अपना वादा याद नहीं आया तो 25 अगस्त को प्रदेश के शिक्षामित्र दिल्ली में जुटेंगे और अध्यादेश जारी होने तक डटे रहेंगे.

शिक्षामित्रों के अगस्त क्रांति धरना सभा में मंडलीय अध्यक्ष राज्य कर्मचारी परिषद ब्रजेश सिंह, नेता राज्य कर्मचारी सुशील त्रिपाठी, माशिसं के जगतनारायण मिश्र, शिक्षक नेता घनश्याम चौबे, धीरज राय, कामेश्वर सिंह, शर्मानाथ यादव, धर्मेन्द्र गुप्त, रमाशंकर शर्मा, संतोष पांडेय, राजमंगल यादव, अनिल राय, काशीनाथ यादव, सरल यादव, चन्द्रभान सिंह, जितेन्द्र राय, सत्येन्द्र वर्मा, राजू प्रसाद, बसुंधरा राय, शोभा सिंह, ममता मिश्र, अनिल, शिवजी गुप्त, अजय श्रीवास्तव, संतोष यादव, राजेश साहनी, अनिल मिश्र इत्यादि मौजूद रहे. सत्याग्रह आंदोलन में सहयोग करने वाले कर्मचारी व शिक्षक संगठनों के प्रति जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह व सह संयोजक सूर्यप्रकाश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया. अध्यक्षता रमेश पांडेय व संचालन श्माम नंदन मिश्र उर्फ मंटू ने किया. 
सम्मान वापसी की लड़ाई लड़ रहे शिक्षामित्रों के सत्याग्रह आंदोलन के अंतिम दिन उपवास पर बैठने वाले शिक्षामित्रों में नीतू उपाध्याय, विजयलक्ष्मी यादव, सुमन चतुर्वेदी, मीना कुमारी, पुष्पा वर्मा, शशिप्रभा, पुष्पम राय, सुनीता शर्मा, लता शर्मा, रीता सिंह, श्रेयलता सिंह, गुंजन राय, सीमा पांडे, सोनी दुबे, विजयलक्ष्मी, नम्रता तिवारी, इंदु श्रीवास्तव, आशा यादव, मंजू उपाध्याय, मधु सिंह, विजया मिश्रा, वंदना मिश्रा, रीता देवी, अंजू सिंह, मंजू राय, सुनंदा राय, अंजू कुशवाहा, संगीता गिरी, ममता वर्मा, सीमा चैहान, कुसुम यादव, इंदु मिश्रा, नेहा गुप्ता, सारिका सिंह, रीना गुप्ता, माला गुप्ता, सुनीता सिंह, पूनमबाला, सीमा पाल, बृजेश कुमार सिंह, शशिकांत चैबे, रामजी यादव, सत्यप्रकाश चैहान, देवेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार यादव, दीपक उपाध्याय, चन्द्र शेखर सिंह, अनिल सिंह, अवधेश कुमार भारती, रामजी यादव, अजय शक्ति यादव, अननेश कुमार मिश्रा, इंद्रजीत यादव, लक्ष्मी यादव, संजीव कुमार सिंह शामिल रहे.

21 अगस्त से लखनऊ में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए शिक्षामित्रों ने रणनीति तैयार की है. सभी ब्लाकों में संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किये गये है, जिनके नेतृत्व में 20 अगस्त को शिक्षामित्र लखनऊ के लिए रवाना होंगे. इसकी जानकारी देते हुए जिला संयोजक पंकज सिंह व सह संयोजक सूर्यप्रकाश यादव सोनू ने बताया कि दुबहर ब्लाक का संयोजक सूर्य प्रताप यादव व सह संयोजक आंनद मोहन पांडेय को बनाया गया है. इसी तरह हनुमानगंज में अशोक कुमार यादव व रामजी यादव, बेलहरी में दीप नारायण मिश्रा व अवनीश कुमार, रेवती में आनंद ओझा व दशरथ वर्मा, चिलकहर में लालदेव यादव व राजेश चौरसिया, नगरा में संजीव कुमार सिंह व रामप्रसाद वर्मा, मनियर में बृजेश कुमार यादव व अवधराज यादव, मुरली छपरा रमेश पांडेय व पवन यादव, बैरिया में रिंकू तिवारी व विजय कुमार सक्सेना, बांसडीह में राजेश कुमार दुबे व उमेश कुमार यादव, गड़वार में चंद्रभूषण प्रसाद व संतोष यादव, नवानगर में अब्दुल्ला व धनंजय कुमार राय, सोहाव में शशिकांत उपाध्याय व निर्भय नारायण यादव, पंदह में श्याम कुमार शर्मा व विद्यासागर यादव, बेरूवारबारी में जय प्रकाश यादव व गुड्डू, रसड़ा में अजय कुमार कन्नौजिया व तेज नारायण सिंह, सीयर में रामविलास यादव व निराला कुमार राव को संयोजक तथा सह संयोजक बनाया गया है.