पुलिसिया कार्रवाई से दयाछपरा, रेवती व सहतवार के शराब कारोबारियों में हड़कम्प

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया/रेवती/बांसडीह (बलिया)। पुलिस ने जहां दयाछपरा गांव में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब को नष्ट किया, वहीं रेवती और सहतवार में क्रमशः 30 लीटर 3840  शीशी शराब की बरामदगी की है. 

बैरिया प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्राधिकारी बैरिया रामदरस यादव के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स ने दयाछपरा में अवैध शराब भट्ठियों पर छापेमारी किया. हालांकि भनक मिलते ही शराब निर्माता व विक्रेता मौके से फरार हो गये. पुलिसिया कारवाई में करीब 15 कुंतल लहन, 70 लीटर कच्ची शराब नष्ट कर दिया गया. वहीं करीब 50 भट्ठियों को तोडा गया. उक्त मौके पर मुख्य रूप से एसएचओ बैरिया अविनाश कुमार सिंह, एसएचओ रेवती मनोज कुमार सिंह, एसएचओ हल्दी संजय तिवारी, एसएचओ दोकटी के साथ पर्याप्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

इसी क्रम में रेवती प्रतिनिधि के मुताबिक पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध  अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने 30 लीटर  अवैध कच्ची शराब के साथ  दो लोगों का  गिरफ्तार कर 60 आबकारी एक्ट के तहत  चालान कर दिया. पुलिस को मुखबिर द्वारा  सूचना मिली कि दो लोग स्थानीय बस स्टैंड के पूरब स्थित दिमागी चट्टी पर 2 कैन में अवैध कच्ची शराब कहीं अन्यत्र ले जाने के फिराक में हैं. पुलिस तत्काल एसआई अवधेश यादव के नेतृत्व में उक्त स्थल पर पहुंच 2 कैन में 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अरविंद पासवान एवं डिस्को पासवान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.

उधर, बांसडीह प्रतिनिधि के मुताबिक अवैध शराब की रोकथाम के तहत सहतवार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सहतवार पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर शानिवार की सुबह की चांदपुर घाट पर 180 मिली चंडीगड़ की निर्मित विस्की की 16 बोरियों में 80 पेटी 3840 शीशी अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहतवार थानाध्यक्ष अशोक यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ गश्त पर थे. मुखबिर की सूचना पर वह घाघरा नदी स्थित चाँदपुर घाट पर पहुँचे. वहाँ घाट पर तीन आदमी खड़े होकर नाव का इन्तजार कर रहे थे. पुलिस को देखते ही तीनों लोग इधर उधर होने लगे. इस पर पुलिसकर्मियों को शक होने लगा. पुलिस ने वहाँ पर जा कर देखा तो पता चला कि 16 बोरी प्लास्टिक पड़ी है. खोलने पर उसमे चण्डीगढ निर्मित शराब की शीशियां थी. पुलिस बोरी को जीप पर लाद कर थाने ले आयी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले मे दीन बन्धू शर्मा निवासी उदहा व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 60 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मौके पर सब इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र त्रिपाठी, का.संदीप सोनकर, का. कृष्ण कांत सिंह, का.दिनेश कुमार, विपिन कुमार सिह, का.मधुसूदन यादव आदि मौजूद रहे.