आजमगढ़ हादसे में मरने वालों में सोबईबांध की सीमा व उसके दो मासूम बच्चे भी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सुखपुरा (बलिया) से पंकज कुमार सिंह 

आजमगढ़ में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में मृत सात व्यक्तियों मे थाना क्षेत्र के सोबईबांध निवासी मां व उसके दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. इनकी मौत ने न सिर्फ सोबईबाध को, बल्कि पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया.

इसे भी पढ़ें – बस स्कार्पियो में टक्कर, सात लोगों की मौत

सोबईबाध के नन्दलाल यादव की पुत्री अनुष्का (8) अपने मौसा के यहां आजमगढ़  रहकर पढ़ती है. अनुष्का से संदर्भित कोई धार्मिक अनुष्ठान विन्ध्याचल में करना था. इसी सिलसिले मे नन्दलाल अपनी पत्नी सीमा (34), पुत्री छोटी (4) व  हैप्पी (1) को आजमगढ़ पहुंचा कर शनिवार की रात घर वापस लौट गया था. रविवार की सुबह अनुष्का के मौसा रामसूरत परिजनों व रिश्तेदार को लेकर विन्ध्याचल जा रहे थे कि रास्ते मे उनका वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में नन्दलाल की पत्नी सहित दो पुत्रियां भी शामिल हैं. जिन्हें नन्दलाल पहुंचा कर घर लौट गए थे. घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद नन्दलाल अपने अन्य परिजन के साथ आजमगढ़ रवाना हो गए. यहां मौजूद नन्दलाल के पिता शिवबचन को जब इसकी सूचना मिली तो वह गमगीन हो गए. पूरे गांव में यह खबर फैल गई, जिसने जहां सुना वहीं से नन्दलाल की घर की तरफ चल दिया.

मालूम हो कि मुंडन संस्कार के लिए जा रही दर्शनार्थियों से भरी स्कार्पियो विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस से रविवार को तड़के टकरा गई. इस हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई. मरने वालों में दो बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल हैं. जिस मासूम का मुंडन होना था, वह भी अपनी मां व बहन समेत हादसे का शिकार हो गई.

दुर्घटना बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे के करीब हुई. तीन घायलों का अभी इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि वाहन में चालक सहित कुल 11 लोग सवार थे. इस हादसे में मरने वालों में आशारानी (42) पत्नी रामसूरत यादव, ग्राम रक्सा थाना पकड़ी जनपद बलिया, सीमा देवी (35) पत्नी नंदलाल यादव, इनका एक वर्षीय पुत्र हैप्पी एवं चार वर्षीय पुत्री, निवासी सोबईबांध, सुखपुरा, बलिया, अनीता (28) पत्नी इंद्रजीत, 20वीं वाहिनी पीएसी बलरामपुर आजमगढ़, शिवदुलारी (35) पत्नी बबलू यादव ग्राम तारो, चितबड़ागांव, जनपद बलिया और चालक यूसुफ (40) पुत्र इस्लाम ग्राम साल्हू थाना जैतपुर जिला अंबेडकरनगर शामिल हैं.