केक काट कर मनाया गांधी का बर्थ डे

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं विद्यालयों में गांधी एवं शास्त्री जयंती हर्षोल्लास एवम धूमधाम से मनायी गयी. विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. दोनों महापुरुषों को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का लोगों ने संकल्प लिया.

इसे भी पढ़ें – गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान

गढ़िया स्थित सन फ्लावर पब्लिक स्कूल  में इस अवसर पर हिन्दी अध्यापक ओम प्रकाश सिंह एवं नन्द लाल मौर्या ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला. प्रबन्धक एनपी श्रीवास्तव ने कहा की हम लोग इन महापुरुषों के सपने को तभी साकार कर सकते हैं, जब हम ‘सत्य और अहिंसा रूपी शस्त्र से अपने देश को उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करेंगे. विद्यालय के अध्यापकों ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए बलिया मऊ राजधानी मार्ग को झाड़ू लगाकर सफाई अभियान शुरू किया.

इसे भी पढ़ें – सीएचसी सोनबरसा में अनशनकारी अब करेंगे गांधीगीरी

साथ ही संकल्प लिया कि स्वच्छता अभियान में लोगो को जागरूक करेंगे. इस मौके पर प्रधानाध्यापक गौरव श्रीवास्तव, रामबदन, राजनरायन यादव, शिवजी श्रीवास्तव, हरेन्द्र यादव, प्रदीप सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह, राघवेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – राजीव गांधी को सदी का महानायक बताया

स्थानीय गांधी पार्क के मैदान में युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांधी जी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस मौके पर राज कुमार उर्फ़ मिन्टू, सुनील साहू अश्विनी अग्रवाल, हरिहर लेखपाल, राजेश कुमार, अल्ताफ अंसारी, अखिलेश कुमार, मंजर रब्बानी, इरशाद जुल्फेकार, सत्य प्रकाश आदि लोग शामिल रहे. अखनपुरा स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर परिसर में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. बृजराज सिंह ने ध्वजारोहण किया. बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस मौके पर जयराम कुशवाहा, कौशल पाण्डेय, चन्द्र शेखर यादव, डॉ मार्कण्डेय वर्मा, गणेश तिवारी विद्याशंकर उपस्थित रहे. अध्यक्षता अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह तथा संचालन डॉ. सतीश कुमार पाण्डेय एवं संयोजन सुमंत ठाकुर ने किया.

इसे भी पढ़ें – बैरिया में निकली मतदाता जागरूकता रैली