बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए करें आवेदन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। वर्ष 2016-17 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावन गायक, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम न हो, को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ से सम्मानित किया जायेगा. जिसमें पांच लाख रूपये की धनराशि, अंग वस्त्रम् एवं प्रशास्ति-पत्र भेट स्वरूप प्रदान किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा के राघवेंद्र को विश्वकर्मा पुरस्कार
अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने बताया है कि बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश मूल निवासी अथवा उसकी कर्म भूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिए. कलाकार की उम्र 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. बताया कि यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा. कहा कि कलाकार अपना आवेदन कलेक्ट्रेट में सम्बन्धित पटल पर उपलब्ध करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – टिका देवरी के बिक्रम सिंह यादव को राष्ट्रीय पुरस्कार
मालूम हो कि बेग़म अख्तर के नाम से प्रसिद्ध, अख्तरी बाई फ़ैज़ाबादी (7 अक्टूबर 1914- 30 अक्टूबर 1974) भारत की प्रसिद्ध गायिका थीं, जिन्हें दादरा, ठुमरी व ग़ज़ल में महारत हासिल थी. उन्हें कला के क्षेत्र में भारत सरकार पहले पद्म श्री तथा सन् 1975 में मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें “मल्लिका-ए-ग़ज़ल” के खिताब से नवाज़ा गया था.

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति से पुरस्कृत विक्रमा यादव का अभिनंदन