मंगला राय की स्मृति में भव्य आयोजन की तैयारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। रुस्तम-ए-हिंद मंगला राय की स्मृति में 11 से 13 नवम्बर 2016 को आयोजित होने जन्म शताब्दी समारोह को लेकर गाजीपुर चहल पहल अभी से शुरू हो गई है. करईल की शान कहे जाने वाले मंगला राय का लोहा पूर्वांचल ही नहीं, पूरा हिंदुस्तान मानता था. हिन्द केसरी मंगला राय जन्म-शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर ददरी घाट स्थित सिद्धार्थ राय के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विशेष सचिव, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार स्वयं मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – सब कुछ है, मगर 27 टोले वाला सिताबदियारा नदारद है

उन्होंने बताया कि गाजीपुर का जनमानस एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है. इस आयोजन में  राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टीमें हिस्सा लेंगी. तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में देश भर की विभूतियां शिरकत करेंगी. कई फ़िल्म हस्तियां भी इस कार्यक्रम मे शिरकत करने ग़ाज़ीपुर में पहुंचेंगी.

इसे भी पढ़ें – गोरखपुर से दिल्ली सिर्फ दस घंटे में

mangla_rai_1

इसे भी पढ़ें – गाजीपुर भाजपा कोष से विनोद राय के आश्रितों को पांच लाख

11 नवंबर 2016 प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक : खेल और जनजागरण यात्रा (जोगा मुसाहिब से मुहम्मदाबाद), अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक : राष्ट्रीय संगोष्ठी,  12 नवंबर 2016 प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक : कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप,  13 नवंबर 2016 प्रात: 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक : कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप का फाइनल,  अपराह्न 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक : समापन समारोह शाम 5.30 से शाम 7.30 तक : सांस्कृतिक कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर संसदीय परम्परा के शिखर पुरुष – नरेंद्र मोदी

इस मौके पर लालजी राय, गोविंद राय, गौरव राय, गोपाल राय, संगीता बलवंत, उमेश चंद्रा राय, दारा राय, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, वीरभद्र राय, कृपाशंकर राय व सिद्धार्थ राय समेत तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का विधेयक पेश