महरो व गाजीपाकड़ में साफ सफाई का जायजा लिया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर (बलिया)। विकास खंड नवानगर के ग्राम पंचायत महरो व  गाजीपाकड़ में बृहस्पतिवार को पंचायती राज के डिप्टी डायरेक्टर  आजमगढ़ जयदीप त्रिपाठी गांव में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त करने के लिए किए गए प्रयासों का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें – मजदूर कामगार आज दिखाएंगे ताकत

JAIDEEP_TRIPATHI_1

इसे भी पढ़ें – डॉ. चौहान के लिए चिकित्सा आज भी मिशन है

गांव में घूम कर लोगों को खुले में शौच नहीं करने की हिदायत देते हुए गांव में साफ सफाई की व्यवस्था पर उन्होंने सफाई कर्मियों की फटकार भी लगाई. वहीं महरो में तैनात सफाई कर्मी की अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश एडीओ पंचायत नवानगर को दिया. गांव के लोगों को बताया कि खुले में शौच से बीमारियों के साथ ही हमें शारीरिक रूप से कई प्रकार की दिक्कत होती हैं. शौचालय का उपयोग करने पर इससे बचा जा सकता है. गांव में होने वाली गम्भीर बीमारियो पर रोक भी लगाई जा सकती है. वही विद्यालय के साफ-सफाई का भी जायजा लिया. शासन द्वारा संचालित योजनाओं के सफल संचालन का निर्देश दिया. इस दौरान डीसी उत्कर्ष शुक्ला, एडीओ पंचायत अनिल कुमार वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी जावेद आलम, अजय सिंह, आलोक त्रिपाठी, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – सती मंदिर पर मजदूर कामगारों का प्रदर्शन 2 को