बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार मोबाइल मेडिकल टीमें तैनात

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार मेडिकल मोबाइल टीम को सक्रिय कर दिया है. इन टीमों का क्षेत्र निर्धारित कर भ्रमण करके बाढ़ पीडितों की सेवा करने का निर्देश दिया गया है. कोई भी पीड़ित स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कत होने पर इनके नम्बरों पर फोन कर सकते हैं. उन्होंने अपने अधीनस्थों को सचेत किया है कि इस स्थिति में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें – ओझवलिया में नाव डूबी, सत्रह की जान सांसत में

सीएमओ ने बताया है कि सदर तहसील क्षेत्र के लिए बनी मोबाइल टीम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एसवी सिंह को बनाया गया है, जिनका मो0 9415223210 है. इनके साथ चिकित्साधिकारी अश्विनी कुमार सिंह (मो 9415269129), डीसीपीएम अजय कुमार पाण्डेय (मो. 8005193174), फार्माशिष्ट बब्बन यादव, देवप्रकाश सिंह रहेंगे. टीम के एम्बुलेंस यूपी 32 एएन 1583 के ड्राइवर प्रमोद कुमार सिंह का नम्बर 9450782645 है. सीएचसी नरहीं क्षेत्र में आने वाले प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर, सहजानन्द इण्टर कालेज गोविन्दपुर, सीएचसी नरहीं, प्रावि बैरिया, प्रावि बढ़वलिया, पीएचसी रतसड़ क्षेत्र में आने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोपवां, जूनियर हाईस्कूल फेफना की तरफ की भ्रमण करेगी. इसके अलावा पीएचसी वायना में आने वाले रामनगीना सिंह इण्टर कालेज इन्दरपुर तथा प्रावि सागरपाली की ओर भी रहेगी.

इसे भी पढ़ें – सेना एलर्ट, कोरंटाडीह से मांझी तक भारी वाहनों पर पाबंदी

दूसरी टीम के नोडल अधिकारी लल्लन प्रसाद हैं, जिनका मो. 9839305137 है. इनके साथ अजय मिश्रा फार्माशिष्ट, प्रभाकर सिंह बीएचडब्ल्यू (मो. 9451402395), एम्बुलेंस नम्बर यूपी 32 एएन 1593 के वाहन चालक श्रीधर तिवारी (मो 8009703123) है. ये टीम जूनियर हाईस्कूल शिवपुर दियर नम्बरी, महावीर घाट, डिग्री कालेज दुबहड़, प्रावि बसरिकापुर के अलावा पंचायत भवन रामगढ़, गायघाट डाकबंगला, साधन सहकारी समिति हल्दी, प्रावि नीरूपुर, जवहीं/सीताकुण्ड बंधे पर, मझौंवा की तरफ रहेगी. तीसरी टीम बैरिया पीएचसी मुरली छपरा के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए लगायी गयी है. इसके नोडल अधिकारी एनके सिंह है जिनका मो 9415481625 है. इनके साथ चिकित्साधिकारी संजय वर्मा (मो 8545908121), चीफ फार्माशिष्ट अविनाश कुमार (मो 9451956298) हैं. एम्बुलेंस यूपी 41 जी 0362 के ड्राइवर गोपाल जी यादव का नम्बर 8423044266 है.

इसे भी पढ़ेें – जानिए सोमवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ

चौथी मोबाइल टीम पीएचसी कोटंवा व रेवती के क्षेत्र में रहेगी. इसके नोडल अधिकारी एसके तिवारी का मो. 9451159292 है. इसके साथ चिकित्साधिकारी प्रेमशंकर पाण्डेय (मो 9415392597), फार्माशिष्ट उदयनारायण यादव(9450778223) है. एम्बुलेंस नम्बर यूपी 32 जेड 7668 के ड्राइवर संजय सिंह का नम्बर 9452099996 है. सम्बन्धित क्षेत्र के लोग किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कत होने पर इन मोबाइल टीम को फोन कर सकते हैं.

इसे भी पढें – तीन अपहृत किशोरियों से दुष्कर्म

स्वास्थ्य विभाग का कन्ट्रोल रूम स्थापित

बलिया। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जनपद मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग का एक कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 05498-220782 है। सीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि इसके नोडल अधिकारी डॉ. जेआर तिवारी नामित किये गये है. जिनका मो0 नम्बर 9415285405 है.