बलिया की माटी को सलाम कर बीएसए रियो रवाना

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। खोखो संघ के प्रदेश अध्यक्ष और जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह रियो में खोखा फेडरेशन आफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. रियो ओलंपिक 2016 में  सरकार की ओर से भेजी जा रही टीम में शामिल बीएसए डॉ. राकेश सिंह के सम्मान में राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति द्वारा शनिवार को बीएसए कार्यालय पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया.  जिसमें समिति के सदस्यों ने फूल मालाओं से बीएसए को लाद दिया. डॉ. सिंह ने कहा कि बलिया की माटी की सोंधी महक हमेशा उन्हें कुछ अच्छा कर गुजरने को प्रेरित करती है.

इसे भी पढ़ें – दूर द्रष्टा बीएसए की मेहनत रंग लाई

खेलों के प्रति समर्पण रियो तक ले गया

समारोह में मैराथन समित के सदस्यों ने डॉ. राकेश सिंह का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया. साथ ही अपनी शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर अजय सिंह, अखिलेश सिंह शक्ति, रणजीत सिंह मंटू, उपेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप यादव, सुधीर कुमार सिंह मौजूद रहे. सम्मान समारोह में डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि बलिया की उर्वरा और ऊर्जावान मिट्टी ने उन्हें वह आत्मबल दिया है. कि वह रियो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति तथा बेसिक शिक्षा परिवार द्वारा मिलने वाले सम्मान व स्नेह को वे आजीवन याद रखेंगे. समिति के सचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खेलों के प्रति अद्वितीय समर्पण उन्हें खेलों के महाकुंभ रियो ओलंपिक तक ले जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – चार माह का भुगतान एक साथ करने का बीएसए ने दिए निर्देश

रोली चंदन का टीका लगा विदा किया

खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार व हेमंत मिश्र ने इस उपलब्धि पर डॉ. राकेश सिंह को बधाई दी. कहा कि इससे बेसिक शिक्षा परिवार गौरवान्वित है. इस मौके पर प्रवीण तिवारी, समीर शर्मा, अजय पांडेय, मनोज शर्मा, अखिलेश सिंह, सुधीर कुमार सिंह, रणजीत सिंह मंटू, परमात्मा नंद यादव, अनुराग श्रीवास्तव, शिवनाथ सिंह भोला, अमित सिंह, पंकज सिंह, रवि यादव, गणेश सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे. समिति के सचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. शनिवार को तहसील स्कूल परिसर में बच्चों, अध्यापकों, व्यायाम शिक्षकों तथा स्काउट शिक्षकों ने डॉ. राकेश सिंह को माल्यार्पण कर रोली चंदन का टीका लगाकर सम्मान सहित रियो ओलंपिक के लिए भावभीनी विदाई दी.

इसे भी पढ़ें – कोताह मातहतों पर जमकर चला बीएसए का चाबुक