बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ बलात्कार करने के प्रयास में रंगे हाथ दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 354/376/511 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने किया खुलासा, फेफना पुलिस ने दो शातिरों को बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ धर दबोचा
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने किया खुलासा, फेफना पुलिस ने दो शातिरों को बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ धर दबोचा

इसे भी पढ़ें – बुलंदशहर कांड की आंच बलिया तक पहुंची

पति से विवाद के आधी रात गए मायके चल दी

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बृहस्पतिवार की रात ग्यारह बजे फेफना थाना अध्यक्ष उमेश कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे. इसी बीच एक विवाहिता रात में अपने पति से विवाद के बाद मायके जाने के लिए घर से निकल गई. वह पैदल ही बलिया रेलवे स्टेशन की तरफ ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी.

इसे भी पढ़े – सपा शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद –मंजू सिंह

रात्रि गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए

इसी बीच कपिलेश्वरी मंदिर के आगे शिव मंदिर कपुरी के पास पैशन प्रो बाइक पर सवार दो व्यक्ति रास्ते में अकेली महिला को देख कर रुके. अकेली महिला को देख वे उसे छेड़ने लगे. इसके बाद वे मनबढ़ उस महिला के साथ बलात्कार की कोशिश में जुट गए. इसी बीच थानाध्यक्ष फेफना रात्रि सघन चेकिंग करते हुए उधर पहुंचे. रात्रि गश्त में आरक्षीगण लल्लन यादव व अजय कुमार कनौजिया भी शिव मंदिर के पास मिल गए. उन्हें झाड़ियों से एक महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हैबतपुर निवासी शैलेंद्र तिवारी पुत्र काशीनाथ तिवारी तथा भूपेंद्र कुमार राय पुत्र उमाकांत राय को रेप की कोशिश करते रंगे हाथ धर दबोचा. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में अपराध रोक पाने में पुलिस नाकाम – भगवान पाठक

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें