और थथम गया बलिया-बैरिया बांध

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

pathak_50जमुआ ढाला से कृष्णकांत पाठक की ग्राउंड रिपोर्ट

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के पांच गांव की पचास हजार की आबादी तीन दिन से अंधेरे में है. आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को नेशनल हाईवे (बलिया बैरिया बांध) पर जाम लगाकर तीन घंटे तक रफ्तार रोक दी. आला अफसरों के रात आठ बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाली के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. विकासखंड दुबहड़ के गांव सहोदरा, रामेपुर, जमुआ, सहरसपाली, गोपालपुर में बीते तीन दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है.
सप्लाई की गारंटी देने पर ही हटाया जाम
ग्रामीणों का कहना है कि माफी पिपरा निवासी सपा नेता भुल्लू खान के मकान में हाईटेंशन करेंट उतर जाने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस हादसे के बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई. तीन दिन तक इंतजार के बाद भी जब इन गांवों में विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो इन गांव के सैकड़ों लोगों ने दोपहर दो बजे बलिया बैरिया बांध पर जमुआ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह के नेतृत्व में जमुआ ढाला पर जाम कर दिया. तीन घंटे तक जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की ख़बर पाकर सदर उप जिलाधिकारी रामानुज सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव, सदर तहसीलदार मनोज कुमार पाठक तथा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार ने आंदोलन कर रहे अनिल सिंह, हरेंद्र पांडेय, शंभूनाथ गिरी, श्रीराम ठाकुर, हरेंद्र गोस्वामी, विनोद सिंह, रवि प्रकाश राय, मुकेश ठाकुर आदि से वार्ता करने के बाद आश्वासन दिया कि आज ही रात 8:00 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. इस आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने जाम समाप्त किया.