ताप्ती गंगा की चपेट में आए युवक का पैर कटा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। फेफना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से गनपुरा थाना सिमरी (बिहार) निवासी एक युवक का दाहिना पैर कट गया. यात्रियों की मदद से रेलवे पुलिस ने युवक को टेम्पो से निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें – भदोही में ट्रेन और स्कूल वैन की भिड़ंत, दस बच्चों की मौत

सूरत से बलिया लौट रहा था पीड़ित

बिहार का रहने वाला विकास राय (30) पुत्र श्याम बिहारी राय सूरत से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से बलिया लौट रहा था. फेफना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन धीमी हुई तो युवक उतरने लगा. इसी दौरान युवक का दाहिना पैर ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक का दाहिना पैर घुटने से नीचे कट गया।

इसे भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

आधा दर्जन ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की फजीहत 

बलिया रेलवे स्टेशन से गुरुवार को लगभग आधा दर्जन ट्रेनें विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों के लेट चलने का आलम यह रहा कि बुधवार को बलिया पहुंचने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन अपने नियत समय से 15 घंटा लेट गुरुवार को बलिया पहुंची. मॉडल स्टेशन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों की चाल बुधवार से ही सुस्त थी, जो गुरुवार को भी जारी रहा. दिल्ली से जयनगर को जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन बुधवार की बजाए गुरुवार की सुबह तीन बजे बलिया स्टेशन पहुंची.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली-बनारस बुलेट ट्रेनः लो भइया, खबर तो दौड़ने लगी

रसड़ा स्टेशन पर दो संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़े

रसड़ा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को देर रात आरपीएफ ने दो संदिग्ध व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से टहलते हुए पकड़ा. आरपीएफ चौकी प्रभारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि नंद कुमार भीखमपुर थाना फेफना तथा रामनाथ राम निवासी संवरा गोपालपुर थाना रसड़ा अनाधिकृत रूप से संदिग्ध हाल में प्लेटफार्म पर घूम रहे थे. आरपीएफ के सिपाहियों को देखकर भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया. दोनों के पास प्लेटफार्म टिकट भी नहीं था.

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.