बसपा-सपा एक ही सिक्के के दो पहलू – रामइकबाल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर  (बलिया)। बसपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों यादव सिंह जैसे भ्रष्टतम अधिकारी की दो भुजाएं हैं. उनमें नूरा कुश्ती होती रहती है. यह विचार है वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह का.

बलिया में सड़क निर्माण की सीबीआई जांच हो – पूर्व विधायक

वह क्षेत्र के एमएचयू शिक्षण संस्थान में शनिवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. चारों तरफ लूट मची है. बलिया में सड़कों के निर्माण में भारी लूट हुई है. इसकी सीबीआई जांच आवश्यक है. कहा कि यह अफसोसजनक है कि राजनीतिक दल सेवा को भूल गए हैं. उन्हें सीट व सत्ता चाहिए. व्यक्ति कैसा है उन्हें इससे कोई सरोकार नहीं. यही कारण है कि सेवा का उत्तम मंच राजनीति बदनाम हो रहा है. उत्तर प्रदेश में राजनीति के गिरते स्तर पर दुख व्यक्त किया और संसदीय भाषाओं के प्रयोग पर बल दिया.

नेताओं के बजाए विचारधारा से जुड़ने का आह्वान

श्री सिंह ने युवा पीढ़ी को नेताओं की बजाए विचारधारा से जुड़ने की अपील किया, जो उनके एवं राष्ट्र व समाज के हित में होगा. आरोप लगाया कि नेताओं ने बलिया को झंझावत में डाल दिया है. भावी पीढ़ी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. नेताओं के घर के ठेकेदारों की बाढ़ आ गई है. जनपद में जच्चा-बच्चा केंद्रों के आंकड़े को फर्जी बताया. कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बच्चों के जन्म के फर्जी आंकड़े के माध्यम से की गई लूट का धन किसकी जेब में गया है. 17 अगस्त को कलेक्ट्रेट बलिया  पर आयोजित धरना के कार्यक्रम में लोगों से भाग लेने की अपील किया है. इस मौके पर रवि राय, क्रांति देवसिंह, मृत्युंजय सिंह, राजेंद्र सिंह, मृत्युजंय सिंह, बागेश्वर दुबे, रवि सिंह आदि मौजूद थे.