नहीं है आधार तो बैंक से रुपये निकालते वक्त हो सकते हैं लाचार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नई दिल्ली। आधार को प्रमुख पहचान पत्र बनाने पर सहमति बन चुकी है. एटीएम में बिना अंगूठा लगाए नहीं निकलेगा पैसा. बैंक खाता खोलने, एटीएम से पैसा निकालने और डिजिटल भुगतान के लिए सरकार आधार कार्ड को प्रमुख पहचान पत्र बनाने की तैयारी में है. आधार अधिनियम की धारा-57 के तहत यह व्यवस्था जल्द लागू की जा सकती है. साथ ही इसके लिए धन समशोधन नियमों (पीएमएलए) में संशोधन किया जाएगा.

नीति आयोग द्वारा गठित मुख्यमंत्रियों की समिति भी आधार को प्रमुख पहचान पत्र (प्राइमरी आईडी) बनाने पर सहमति जता चुकी है. जब तक किसी के पास बैंक खाते के साथ आधार जनित पिन नहीं होगा, वह किसी भी सूरत में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकेगा. जबकि एटीएम में बिना अंगूठा लगाए पैसा नहीं निकलेगा.

यूआईडीएआई ने भारतीय रिजर्व बैंक को धारा-57 के तहत आधार को ‘पीआईडी’ बनाने के लिए समुचित सर्कुलर जारी करने के लिए सूचित किया था. इसमें कहा गया था कि आधार को बैंक खाता खोलने, एटीएम/माइक्रो एटीएम/पीओएस से पैसा निकलाने, डिजिटल भुगतान और बीमा भुगतान मुहैया कराने समेत अन्य के लिए जरूरी किया जाए।

इस पर आरबीआई के डिप्टी गर्वनर द्वारा सुझाव दिया गया कि आधार को ‘पीआईडी’ बनाने के लिए पीएमएलए में संशोधन किया जाए. आरबीआई के सुझाव पर वित्त मंत्रलय का राजस्व विभाग विचार कर रहा है. सरकार जनवरी के अंत में शुरू हो रहे बजट सत्र में पीएमएलए में संशोधन ला सकती है. इसके साथ ही डिजिटल भुगतान सुरक्षित बनाने के लिए भी कई अन्य संशोधन भी कर सकती है.

36.58 करोड़ खाते ही आधार से लिंक

पिछले दो साल में 25 करोड़ से भी ज्यादा जनधन खाते खुले हैं. सभी प्रकार के कुल 117 करोड़ खातों में से अब तक 36.58 करोड़ खाते ही आधार लिंक किए जा सके हैं.