तालिबपुर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण व आपरेशन शिविर 28 को

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। जूनियर हाई स्कूल तालिबपुर के प्रांगण में 28 दिसंबर दिन बुधवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक कोल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सीएसआर कोल इंडिया के महाप्रबंधक एसएन सिंह, मुख्य प्रबंधक संजय अटवाल उपस्थित रहेंगे.

इस आशय की जानकारी चकिया के प्रधान पति अरुण सिंह ने दी. श्री सिंह ने कहा कि नेत्र रोगियों का निःशुल्क आंखों की जांच, निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा. अगर मोतियाबिंद है तो निःशुल्क अपने निजी वाहन से राज आई हॉस्पिटल गोरखपुर ले जाकर आंखों का ऑपरेशन, निःशुल्क लैंस लगाकर घर तक पहुंचाया जाएगा. अधिक से अधिक रोगियों को इसका लाभ लेने के लिए अनुरोध किया गया है.