कठौड़ा रेगुलेटर से पानी का रिसाव कब रुकेगा एडीएम साहब

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव टीम

सिकंदरपुर (बलिया)। बाढ़ विभाग द्वारा कठौड़ा रेगुलेटर से पानी के रिसाव को रोकने का सारा प्रयास विफल हो गया है. विभाग द्वारा रेगुलेटर के फाटक के निचले भाग के समीप मिट्टी भरी बोरिया डलवाने के बावजूद भी  रेगुलेटर से नदी के पानी का रिसाव पांचवें दिन भी जारी रहा, जिससे गांव के किसानों की चिंता बढ़ गई है.

FLOOD SIKANDARPUR 1

100 बीघा धान का काम तमाम

रेगुलेटर के फाटक के नीचे से हो बह रहा नदी का पानी उससे जुड़े नाला के माध्यम से होकर गांव के विशाल ताल में भरता जा रहा है. नतीजतन ताल के निचले भाग में किसानों द्वारा करीब 100 बीघा क्षेत्रफल में बोई गई धान की फसल नष्ट हो गई है. इससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. बताया जाता है कि नदी के जलस्तर में पांच दिन पूर्व अचानक तेज वृद्धि के साथ ही पानी रेगुलेटर के माध्यम से बाहर निकलकर ताल में भरने लगा था, जिससे किसानों में खलबली मच गई. इस दौरान पानी के रिसाव को रोकने का गांव वालों द्वारा किया गया सारा प्रयास विफल हो जाने पर इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों के प्रयास से पानी के रिसाव के वेग  में कुछ कमी तो  आई, किन्तु पूरी तरह से बंद नहीं हुआ.

FLOOD SIKANDARPUR 5

नदी का पानी घटने से राहत, मगर बारिश हो गई तो…

इस दौरान नदी का पानी अचानक घटने लगा, जिससे किसानों ने राहत का सांस ली है. यदि नदी के जल स्तर में पुनः वृद्धि हुई और ऊपर से बारिश की बूंदे गिरी तो पानी ताल के ऊपरी भाग में फैलने लगेगा. इससे इस भाग में भी बोई गई धान, मक्का आदि की फसलें पानी में डूबकर किसानो की कमर तोड़ देंगी. किसानों ने रेगुलेटर से पानी के रिसाव को पूरी तरह बंद करने की व्यवस्था की प्रशासन से मांग किया है.
कलेक्ट्रेट में बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित

गंगा, घाघरा एवं अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण कई गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हो रहे हैं. इसे देखते हुए कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय में प्रतिदिन 24 घण्टे के लिए बाढ़ कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर – 05498-220857. इस कन्ट्रोल रूम में बाढ़ से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना दर्ज करवाई जा सकती है. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी, दैवीय आपदा बच्चा लाल ने दी. बताया कि स्थापित कन्ट्रोल रूम के इन्चार्ज मुख्य/ज्येष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट नामित किए गए हैं.