बैरिया की पहली महिला प्रत्याशी आसानी सिंह को चुनाव चिन्ह आरी मिला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय व पहली बार महिला प्रत्याशी आसानी सिंह को चुनाव चिन्ह आरी मिला है. यही चुनाव चिन्ह आसानी सिंह को बीते पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के तौर पर भी मिला था, तब उनकी शानदार जीत हुई थी. चुनाव चिन्ह आरी मिलने की सूचना पूरे इलाके में तेजी से फैल गई है.

उनके समर्थकों इस चिन्ह को शुभ संकेत मान रहे हैं. उन में काफी उत्साह देखा गया. चुनाव चिन्ह आ जाने के बाद आसानी सिंह अपना जनसंपर्क अभियान और भी तेज कर दी हैं. रविवार को अलसुबह से ही अपनी छोटी सी टीम लेकर निकली आसानी सिंह सेवक टोला, प्रीतम छपरा, योगेंद्र गिरी के मठिया, नौका गांव आदि डेढ़ दर्जन गांव में घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगी.

सिंह खासकर महिलाओं को अपने पक्ष में करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. आसानी सिंह बलिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामाधीर सिंह व बैरिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा धनबाद के पूर्व मेयर इंदू सिंह की पुत्रवधू हैं तथा बैरिया विधान सभा क्षेत्र से पहली व इकलौती महिला प्रत्याशी हैं. रविवार को जनसंपर्क के दौरान इनके साथ अवधेश सिंह, राकेश सिंह, राजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, जय राम सिंह, प्रिंस सिंह आदि काफी संख्या में लोग रहे. गांवों में आसानी सिंह के साथ काफी भीड़ जुट रही है. महिलाएं इनका जबरदस्त स्वागत कर रही हैं.